Jawan के बाद अब एटली कुमार ने दोबारा थामा शाहरुख खान का हाथ, इस साउथ सुपरस्टार संग जमेगी जोड़ी
Shah Rukh Khan and Thalapathy Vijay in Atlee Kumar’s Next: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के कैमियो की खबरें सामने आ रही थीं, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अब एटली ने खुलासा किया है कि वह दोनों के साथ एक और फिल्म करने वाले हैं।
Thalapathy Vijay and Shah Rukh Khan in Atlee Kumar's Next
Shah Rukh Khan and Thalapathy Vijay in Atlee Kumar’s Next: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जवान को काफी प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जवान अब यश की KGF 2 के साथ चौथी सबसे सफल भारतीय फिल्म बन गई है। इसके बाद अब जवान के निर्देशक एटली कुमार ने एक और बड़ा बयान दिया है। एटली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म में शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के साथ काम करने वाले हैं। दोनों सुपरस्टार एक साथ फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगे। आइए एटली कुमार के बयान पर नजर डालते हैं।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- Exclusive: Gadar 3 में पाकिस्तान नहीं जाएगा तारा सिंह, डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- हम पाकिस्तान के खिलाफ... संबंधित खबरें
‘मैं सच में दोनों के साथ काम कर रहा हूं’
शाहरुख खान और एटली कुमार के साथ काम करने पर एटली कुमार ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हम बैठे हुए थे और शाहरुख सर और विजय सर अचानक कहते हैं कि तुम हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आओ हम साथ में काम करेंगे।'संबंधित खबरें
इसके साथ ही एटली कुमार ने आगे कहा, 'मुझे लगा कि मेरे जन्मदिन की वजह से बोल रहे हैं, हालांकि बाद में मुझे दोनों का पर्सनल मैसेज भी आया। तो अब मैं सच में स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं।’संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited