Shah Rukh Khan की 'King' को लात मारने के बाद अब शाहिद कपूर संग फिल्म बनाएंगे Sujoy Ghosh, फैंस हुए एक्साइटेड
Shahid Kapoor Upcoming Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' (King) के डायरेक्शन से पीछे हटने के बाद अब फिल्ममेकर सुजॉय घोष, एक्टर शाहिद कपूर संग फिल्म कर सकते हैं। वायरल रिपोर्ट के अनुसार सुजॉय और शाहिद एक साथ फिल्म करने वाले हैं। यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
Sujoy Gosh with Shahid Kapoor
Shahid Kapoor and Sujoy Ghosh Upcoming Movie: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कई एक्साइटिंग फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिनमें से एक एक्शन-ड्रामा 'देवा' (Deva) भी है। इस बीच अब एक और रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाहिद कपूर, डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इससे पहले दावा किया जा रहा था कि सुजॉय ने शाहरुख खान की अगली फिल्म किंग के डायरेक्शन को करने से इनकार कर दिया छोड़ दिया। अब शाहिद संग फिल्म की रिपोर्ट सामने आने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद सुजॉय ने इसी वजह से किंग को डॉयरेक्ट नहीं किया। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजॉय अब अभिनेता शाहिद कपूर के साथ एक थ्रिलर बनाने में बिजी चल रहे हैं। यहां इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Honey Singh-Badshah Controversy: 'उसने मुझे गाली दी और बीमारी का मजाक बनाया...' बादशाह को लेकर हनी सिंह का बड़ा खुलासा
सुजॉय घोष संग काम करेंगे शाहिद कपूर
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'शाहिद को पहले स्क्रिप्ट में दिलचस्पी थी, लेकिन टाइमिंग सही नहीं थी। अब, सुजॉय और वह दोनों अपने शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए, सब फाइनल कर रहे हैं और फिल्म को जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं।' हालांकि इस सोर्स को लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
सुजॉय घोष साल 2012 की फिल्म 'कहानी' के लिए जाने जाते हैं, जिसमें विद्या बालन लीड रोल में नजर आई थीं। इस बीच अब शाहिद संग उनकी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म को लेकर फैंस के बीच अभी से ही काफी एक्साइटमेंट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited