Rishi Kapoor की मौत के बाद शूटिंग पर जाने से पहले कांपने लगते थे Neetu Kapoor के हाथ-पांव, ये है बड़ी वजह!

Neetu Kapoor on Rishi Kapoor's Death: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के जाने के गम आज भी उनके परिवार को सताता है। उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अब उस समय के बारे में बात की है, जब ऋषि कपूर के जाने के बाद वह शूटिंग के लिए बाहर जाती थीं।

Neetu Kapoor Says She Feared Trolls While Returning To Work After Rishi Kapoor's Demise: I Used To Shake...

Neetu Kapoor Says She Feared Trolls While Returning To Work After Rishi Kapoor's Demise: I Used To Shake...

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Neetu Kapoor on Rishi Kapoor's Death: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) संग शादी के बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था। शादी के बाद वह कपूर खानदान की ज्यादातर बहुओं की तरह फिल्मी पर्दे से दूर अपने बच्चों की परवरिश में ही ध्यान देना चाहती थीं। हालांकि साल 2020 में ऋषि कपूर के निधन के बाद वह फिर से इस ग्लैमर की दुनिया में कदम रख चुकी है। फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 (Fabulous Lives of Bollywood Wives) के नए एपिसोड में उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके लिए दोबारा एक्टिंग करियर शुरू करना काफी मुश्किल लग रहा था। शूटिंग के लिए बाहद जाने में अक्सर उनकी हाथ-पांव कांपने लगते थे। नीतू कपूर को डर था कि कहीं उन्हें ट्रोलिंग का सामना न करना पड़े। लेकिन, उनके बच्चों रिद्धिमा कपूर साहनी और रणबीर कपूर ने उनका हौसला बढ़ाया और जिसके बाद वह दोबारा शूटिंग पर जाने लगीं। यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi की दहशत के आगे नहीं झुकेगा Salman Khan का सिर, सीना चौड़ा कर बोले पापा सलीम- 'उससे माफी क्यों मांगे...'

शूटिंग पर जाने से कतराती थीं नीतू कपूर

फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 में एक्ट्रेस ने कहा , 'ऋषि के जाने के बाद...मैं तैयार नहीं थी। आप जानते हैं कि ट्रोल कैसे होते हैं। लेकिन रिद्धिमा और रणबीर ने मुझे आगे बढ़ाया। मैंने एक शो किया, मैंने एड्स किए। मैं शूटिंग पर जाने से पहले कांपती थी।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं घर पर रहती और कुछ नहीं करती, तो मैं पागल हो जाती। आज, मैं बहुत बेहतर महसूस करती हूं। मैं पिछले साल तक भी अच्छी नहीं थी।'

बता दें कि नीतू कपूर ने साल 2022 में डांस दीवाने जूनियर्स में जज की कुर्सी संभाली और अपना टीवी डेब्यू भी किया। अब वह सनी कौशल के साथ लेटर्स टू मिस्टर खन्ना में नजर आने वाली हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited