Shah Rukh Khan के बाद अब शाहिद कपूर ने मिलाया साउथ डायरेक्टर संग हाथ, इस फिल्म में आएंगे नजर

Shahid Kapoor in Action-Thriller movie: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अब एक्शन-थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी रिलीज नहीं किया गया है, हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद इस फिल्म में पुलिस की वर्दी पहन सकते हैं। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Shahid Kapoor in Action Thriller Movie

Shahid Kapoor in Action Thriller Movie

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • शाहिद कपूर ने साइन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म।
  • इसी साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग।
  • शाहिद कपूर पुलिस की वर्दी में नजर आ सकते हैं।

Shahid Kapoor upcoming movie: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में शाहिद कपूर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद अब खबर सामने आ रही है कि शाहिद कपूर अब एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। साउथ के डायरेक्टर रोशन एंड्रूस संग काम करने वाले हैं। रोशन एंड्रूस पहले भी कई फेमस मलयालम फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्मों को सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियो मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं, ऐसा पहली बार हो रहा है कि दोनों एक साथ काम करते नजर आएंगे। आइए शाहिद कपूर की इस अपकमिंग फिल्म के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- The kerala Story एक्ट्रेस Adah Sharma के सामने आई बड़ी मुसीबत, सोशल मीडिया पर मिली ये धमकी

पुलिस की वर्दी पहनेंगे शाहिद कपूर?

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की एक रिपोर्ट के अनुसार इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, हालांकि फिल्म की स्टोरी लाइन शाहिद को काफी पसंद आई है, जिसके बाद उन्होंने इसे साइन कर लिया है और डेट्स भी दे दी हैं। फिल्म को स्टोरी एक पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमने वाली है, जो एक बड़ा हाई-प्रोफाइल केस हैंडल करने वाला है। फिल्म को लेकर अभी और जानकारी सामने नहीं आया है, यह भी तय नहीं है कि शाहिद कपूर ही पुलिस वाले के रोल में नजर आने वाले हैं।

इसी साल शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट के अनुसार इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग इसी साल के दूसरे हाफ में शुरू होने वाली है, मेकर्स को शाहिद कपूर की डेट्स मिल गई हैं। फिल्म को अब जल्द ही ऑनफ्लोर ले जाया जाएगा। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए शाहिद कपूर भी काफी एक्साइटेड हैं। आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह ने जबरदस्त कमाई की थी, हालांकि इसके बाद शाहिद की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है। हालांकि इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी को काफी पसंद किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited