शाहिद कपूर के बाद अब Aditya Roy Kapur की किस्मत चमकाएंगे Raj and DK, धांसू प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ

Raj and DK Next With Aditya Roy Kapur: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने हाल ही में निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके (Raj and DK) के साथ नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। इस प्रोजेक्ट की ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।

Raj And DK - Aditya Roy Kapur

Raj and DK Next With Aditya Roy Kapur: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने 2023 में वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' से ओटीटी डेब्यू किया था। फिलहाल आदित्य रॉय कपूर इस दिनों अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के बाद अब आदित्य रॉय कपूर को लेकर खबरें हैं कि अभिनेता ने राज एंड डीके (Raj and DK) के साथ नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। आदित्य रॉय कपूर और निर्देशक जोड़ी पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं। इस नए को लेकर फैन्स भी बेहद उत्साहित हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार आदित्य रॉय कपूर ने राज और डीके के साथ एक प्रोजेक्ट साइन किया है। इस नए प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं। उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स जल्द ही इस प्रोजेक्ट के टाइटल की घोषणा करेंगे। बता दें राज और डीके इन दिनों वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की नई सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) के पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man 3) के तीसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

आदित्य रॉय कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'गुमराह' में देखा गया था। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर लीड रोल नजर आई थीं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी।

End Of Feed