Heeramandi: भांजी शर्मिन की कास्टिंग पर पहली बार बोले Sanjay Leela Bhansali, कहा 'उस रोल के लिए वो एकदम...'

Heeramandi: संजय लीला भंसाली ने पहली बार अपनी भांजी के समर्थन में बात कहीं है। संजय लीला भंसाली ने कहा "शर्मिन सहगल के पास इस किरदार के लिए परफेक्ट चेहरा था जो मैंने देखा। अगर आपने आलमजेब की भूमिका देखी है, तो उसमें दिखाया गया है कि वह एक कवयित्री बनना चाहती थीं।

Heeramandi

Heeramandi

Heeramandi: नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'हीरामंडी' कई लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे पसंद नहीं कर रहे है। साथ ही एक्टिंग के लिए कास्ट को ट्रोल कर रहे हैं। इस सीरीज में संजय लीला भंसाली ने तवायफों की जिंदगी की कहानी बताई है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, जेसन शाह, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरदीन खान का मुख्य किरदार है।

हाल ही में संजय लीला भंसाली ने अपनी भांजी के समर्थन में बात कहीं है। जब वेब सीरीज नहीं रिलीज़ हुई थी, तो शर्मिन सहगल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने मामा को एक रिलेटिव के रूप में नहीं देखती, बल्कि एक डायरेक्टर के रूप में देखती हैं। अब इंडिया टुडे के साथ बातचीत में संजय ने शर्मिन सहगल को आलमजेब की भूमिका में कास्ट करने की प्रक्रिया के बारे में खुलकर बात की।

मासूमियत चेहरा और कवयित्री

संजय लीला भंसाली ने कहा "शर्मिन सहगल के पास इस किरदार के लिए परफेक्ट चेहरा था जो मैंने देखा। अगर आपने आलमजेब की भूमिका देखी है, तो उसमें दिखाया गया है कि वह एक कवयित्री बनना चाहती थीं उसे तवायफ नहीं बनना था। मुझे इस भूमिका के लिए एक नए ताजा चेहरा चाहिए था। जिसका चेहरा भी मासूमियत हो। जो कविता में रुचि रखता हो। तो इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए, मुझे लगा कि शर्मिन आलमजेब के रोल के लिए परफेक्ट हैं।"

कई बार हुआ आलमजेब का टेस्ट

शर्मिन के ट्रोलिंग के बारे में संजय ने कहा "मैंने उसे इसलिए कास्ट नहीं किया क्योंकि वह मेरी भांजी हैं। उसने ऑडिशन दिया। एक नहीं, बल्कि कई बार। उसने टेस्ट किए हैं। मुझे नहीं पता कि मैंने उसके लिए कितने टेस्ट किए हैं, मैं गिनती भी नहीं याद करता। जब मैंने तय कर लिया कि मैं शर्मिन को कास्ट करूंगा, तो मैंने उसे कहा कि तुम्हें टेस्ट देने होंगे। तुम्हें आलमजेब के किरदार पर ठोस काबू होना चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसी दुनिया है जहां तुमने पहले कभी कदम नहीं रखा है। तुमने कभी अभिनय नहीं किया है। मैंने जिन सभी अभिनेताओं को कास्ट किया है, उनका करियर कई सालों से है। कितने किरदार उन्होंने निभाए हैं, वे लोग जानते हैं कि आखिर नजाकत क्या है और वह स्क्रीन पर कैसे लाना है, लेकिन तुम्हें यह सब नहीं पता। तुम्हें सब कुछ सीखना है। नजाकत, नखरे और सबकुछ।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited