Heeramandi: भांजी शर्मिन की कास्टिंग पर पहली बार बोले Sanjay Leela Bhansali, कहा 'उस रोल के लिए वो एकदम...'

Heeramandi: संजय लीला भंसाली ने पहली बार अपनी भांजी के समर्थन में बात कहीं है। संजय लीला भंसाली ने कहा "शर्मिन सहगल के पास इस किरदार के लिए परफेक्ट चेहरा था जो मैंने देखा। अगर आपने आलमजेब की भूमिका देखी है, तो उसमें दिखाया गया है कि वह एक कवयित्री बनना चाहती थीं।

Heeramandi

Heeramandi: नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'हीरामंडी' कई लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे पसंद नहीं कर रहे है। साथ ही एक्टिंग के लिए कास्ट को ट्रोल कर रहे हैं। इस सीरीज में संजय लीला भंसाली ने तवायफों की जिंदगी की कहानी बताई है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, जेसन शाह, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरदीन खान का मुख्य किरदार है।
हाल ही में संजय लीला भंसाली ने अपनी भांजी के समर्थन में बात कहीं है। जब वेब सीरीज नहीं रिलीज़ हुई थी, तो शर्मिन सहगल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने मामा को एक रिलेटिव के रूप में नहीं देखती, बल्कि एक डायरेक्टर के रूप में देखती हैं। अब इंडिया टुडे के साथ बातचीत में संजय ने शर्मिन सहगल को आलमजेब की भूमिका में कास्ट करने की प्रक्रिया के बारे में खुलकर बात की।
मासूमियत चेहरा और कवयित्री
End Of Feed