ठंडे बस्ते में गई अहान शेट्टी और पूजा हेगड़े की फिल्म 'सनकी', सुनील शेट्टी के बेटे के खर्चों को देख बंद किया काम

Ahan Shetty-Pooja Hegde Movie Officially Scapped: फैंस को अहान शेट्टी और पूजा हेगड़े स्टार फिल्म सनकी से काफी उम्मीद थी लेकिन, अब पता चला है कि ये फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई है। आइए बताते हैं किस वजह से फिल्म को बंद किया गया है।

Ahan Shetty-Pooja Hegde Movie Officially Scapped

Ahan Shetty-Pooja Hegde Movie Officially Scapped

Ahan Shetty-Pooja Hegde Movie Officially Scapped: अभिनेता सुनील शेट्टी( Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी( Ahan Shetty) की फिल्म सनकी( Sanki) इस साल फरवरी में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब खबर सामने आई है कि इसे बंद कर दिया गया है। अहान शेट्टी और पूजा हेगड़े स्टार फिल्म सनकी को साजिद नाड़ियावाला प्रोडक्शन हाउस की तरफ से शेयर की गई लिस्ट में जगह नहीं मिली है। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि ये फिल्म अब नहीं बन रही। हालांकि कुछ समय पहले अफवाह यह थी कि अहान शेट्टी और उनकी टीम के खर्चे बहुत ज्यादा है जिससे फिल्म निर्माण का बजट बढ़ रहा है, इसी वजह से फिल्म को रोका गया है।

अहान शेट्टी ( Ahan Shetty ) को साजिद नाड़ियावाला ने फिल्म 'तड़प' से लॉन्च किया था। हालांकि यह फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और अहान शेट्टी( Ahan Shetty) मानों बॉलीवुड से गायब हो गए हों। फिर भी फैंस को उनकी फिल्म सनकी से काफी उम्मीद थी लेकिन, अब पता चला है कि ये फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई है। सनकी को अदनान ए शेख और यासिर जाह डायरेक्ट करने वाले थे, और इसे वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन कल जब नाड़ियावाला ग्रैन्डसन्स ने अपनी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट जारी की तब उसमें आहान शेट्टी की फिल्म शामिल नहीं थी।

बताते चले कि कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी कि अहान शेट्टी की टीम पर बहुत खर्चे हो रहे हैं। उनके मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिश और कपड़ों पर बेहिसाब खर्च हो रहा है। जिस वजह से मेकर्स ने फिल्म बनाने से पैर पीछे कर लिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited