Aishwarya Bachchan-Abhishek Bachchan Divorce: ऐश्वर्या- जया बच्चन की लड़ाई में पिसीं अराध्या, जानें किसके साथ रहेगी बेटी?

Aishwarya-Abhishek Divorce: ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन का घर छोड़ दिया है। इस खबर ने फैंस के बीच सनसनी मचा दी है। यूजर्स का कहना है कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं। इतना ही सोशल मीडिया यूजर्स इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि तलाक के बाद अराध्या कहां रहेगी।

abhishek-aishwarya

Aishwarya Rai and Jaya Bachchan (credit pic: instgram)

Aishwarya-Abhishek Divorce: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक एक- दूसरे से अलग हो रहे हैं। दोनों के रिश्ते में लंबे समय से अनबन चल रही हैं। रिपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने बच्चन परिवार का घर छोड़ दिया है। इस खबर के बाद से दोनों के तलाक की खबरें तेज हो गई है। अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने का असर बेटी अराध्या पर सबसे ज्यादा पड़ेगा। रिपोर्ट्स में तो ये तक कहा जा रहा है कि जया बच्चन की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आई है।

ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai ने छोड़ा अभिषेक बच्चन का घर, बिग बी ने तोड़ी थी अभि-ऐश के तलाक पर चुप्पी

जया बच्चन और ऐश्वर्या के बीच में लंबे समय से रिश्ते ठीक नहीं है। किसी भी अवॉर्ड फंक्शन हो या इवेंट दोनों की कभी साथ में नजर नहीं आती है। इतना ही नहीं दोनों की बातचीत भी लंबे समय से बंद है। घर में जया का दबदबा है। सोशल मीडिया पर भी अक्सर जया बच्चन का गुस्सा देखने को मिलता है। वो कोई भी इवेंट हो फोटोग्राफर्स पर भड़क जाती हैं।

जया-ऐश्वर्या के झगड़े का असर अराध्या पर पड़ेगा

लोगों का कहना है कि उनका ये सख्त रवैया ही उनके परिवार के टूटने का कारण बन गया है। जया और ऐश्वर्या की लड़ाई का असर सबसे ज्यादा अराध्या पर पड़ेगा। हालांकि ज्यादा उम्मीद है कि अभि और ऐश के तलाक के बाद अराध्या अपनी मां के पास रहेगी। कुछ दिम पहले ऐश्वर्या ने अपनी बेटी और मां के साथ फोटो शेयर की हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited