Aishwarya Rai Bachchan और Shweta Nanda के बीच मिट गईं हैं दूरियां, एयरपोर्ट पर साथ दिखी ननंद-भाभी की जोड़ी

Aishwarya Rai Bachchan-Shweta Nanda Spotted Together: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता नंदा को साथ एयरपोर्ट पर देखा। जिसे देख उनके बीच में चल रही लड़ाई को लेकर आईं खबरों पर पानी फेर दिया है।

Aishwarya Rai Bachchan-Shweta Nanda Spotted Together

Aishwarya Rai Bachchan-Shweta Nanda Spotted Together: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसे में कुछ समय पहले उनके और अभिषेक के बीच तलाक को लेकर खबरें काफी गरम रहीं। लेकिन कई फंक्शन में साथ आकार खबरों पर रोक लगा दी थी। ऐसा ही वाक्य अब फिर एक बार हुआ है भाभी ऐश्वर्या के साथ श्वेता नंदा नजर आईं, जिसे देख सभी के मन में चल रहे सवालों का जवाब दे दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

कुछ समय पहले खबर आईं थी की श्वेता (Shweta Nanda) परिवार संग शिफ्ट और उनको पापा अमिताभ से मिले घर से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) खुश नहीं थी। एक ही छत के नीच ननद और भाभी के बीच रिश्ते में खटास आ गई थी, यह बात इतनी बढ़ गई थी की ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक पर बात या गई थी। ऐसे में हाल ही में उन्हे मुंबई के एयरपोर्ट पर साथ बाहर निकलते हुए देखा गया। दरअसल कल पूरा बच्चन परिवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चन्ट के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर पहुंचे थे।

जहां पर सभी परिवार ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली थी, जिसे सभी देखते रह गए। अब वापिस लौटने के बाद ननद भाभी को साथ देख सभी के मन में चल रहे सवालों को जवाब मिल गया है। इसी के साथ इन दिनों सभी बॉलीवुड से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग जामनगर पहुंचे हुए हैं। अंबानी परिवार ने लगतार 4 चार दिन तक प्री वेडिंग फंक्शन किए, जिसकी तस्वीरें और तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

End Of Feed