कान्स फिल्म फेस्टिवल में Aishwarya Rai Bachchan ने लुटाया बेटी पर प्यार, किस करते हुए वीडियो की साझा

Aishwarya Rai Bachchan shares Cannes 2024 Video : ऐश्वर्या ने अब अपने रेड कार्पेट लुक को फ्लॉन्ट करते हुए नए वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को एक प्यारी सी किस भी दी है । कान्स की ओजी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल के महोत्सव में अपनी उपस्थिति से एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया।

Aishwarya Rai Bachchan shares Cannes 2024 Video

Aishwarya Rai Bachchan shares Cannes 2024 Video

Aishwarya Rai Bachchan shares Cannes 2024 Video : 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इस समय फ्रांस के कान्स में चल रहा है। ऐश्वर्या राय बच्चन( Aishwarya Rai Bachchan) , जो पहले भी कई मौकों पर इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की शोभा बढ़ा चुकी हैं, इस साल अपनी बेटी आराध्या के साथ इसमें हिस्सा लेती नजर आई। वैसे तो ऐश्वर्या ने अपने लुक से सबको हैरान कर ही दिया वहीं अपनी बेटी के साथ उनका प्यार सभी फैंस का ध्यान खींच ले गया।

ऐश्वर्या ने अब अपने रेड कार्पेट लुक को फ्लॉन्ट करते हुए नए वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को एक प्यारी सी किस भी दी है । कान्स की ओजी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल के महोत्सव में अपनी उपस्थिति से एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया। वह फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट में दो बार रेड कार्पेट पर चलीं। उनका पहला लुक एक काले रंग का गाउन था जिसमें धातु के फूलों से सजी एक सफेद ट्रेन थी।अभिनेत्री द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, , ऐश्वर्या सुरम्य फ्रेंच रिवेरा में अपनी पोशाक का प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने डिजाइनरों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ कुछ पल साझा किए। ऐश्वर्या ने आराध्या का हाथ थामा और उसके गाल पर एक प्यारा सा किस दिया। उन्होंने बेहद आकर्षक अंदाज में कैमरे पर एक किस भी दिया। इस वीडियो पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं।

वहीं बताते चले कि कान्स फिल्म फेस्टिवल अटेन्ड करने के बाद ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या मुंबई वापिस लौट गई है । पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया । ऐश के हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था और उनके दूसरी तरफ आरध्या सफेद टी शर्ट में बेहद प्यारी लग रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited