Aishwarya Rai Bachchan की भाभी ने अपनी सास की तारीफ में पढ़े कसीदे, कैंसर के खिलाफ जंग को बताया

Aishwarya Rai Bachchan's Mother Cancer Battle: ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले साल खुलासा किया था कि उनकी मां कैंसर के खिलाफ जंग लग रही हैं। ऐश्वर्या के इस खुलासे से फैंस काफी दंग रह गए थे। हालांकि अब ऐश्वर्या राय की भाभी ने भी अपनी सास की तारीफ की है। यहां इसपर नजर डालते हैं।

Aishwarya rai and he sister in law Shrima Rai

Aishwarya rai and he sister in law Shrima Rai

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Aishwarya Rai Bachchan's Mother Cancer Battle: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का भाभी श्रीमा राय (Shrima Rai) के साथ उनका रिश्ता इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिन कुछ खबरें सामने आ रही थीं कि श्रीमा के साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा नहीं है। हालांकि इसको लेकर कोई पुख्ता खबर तो सामने नहीं आई बल्कि इन्हें सिर्फ अफवाहें ही समझना सही है। ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय ने अपनी सास यानी ऐश्वर्या की मां बृंदा राय की कैंसर से लड़ाई पर एक पोस्ट शेयर किया है। यह भी पढ़ें- विराट-अनुष्का के बेटे अकाय कोहली की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फोटो देख भड़के फैंस, कहा-'तुम लोगों के चक्कर में ही..'

पिछले साल ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि उनकी मां कैंसर से जूझ रही हैं। अब एक्ट्रेस की भाभी श्रीमा ने भी बृंदा की कैंसर की लड़ाई के बारे में खुलासा किया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, श्रीमा ने अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए अपनी सास की जमकर तारीफ की है। यह पोस्ट अब काफी तेजी से वायरल हो रही है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।

श्रीमा ने अपनी सास को बताया वॉरियर

सोशल मीडिया पर श्रीमा ने अपनी सास बृंदा के साथ एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में अपनी सास के साथ उनकी क्लोज बॉन्ड साफ नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जब मैं यहां नहीं थी, तब बच्चों को सपोर्ट करते उनको प्यार करने व उनकी देखभाल करने के लिए मेरी सास को धन्यवाद। जबकि वह कैंसर से पीड़ित थी, मैंने इस बीच उनकी प्राइवेसी की इज्जत करते हुए उनके साफ फोटोज अपलोड नहीं कीं। क्योंकि वह रिकवर हो रही थीं।' सोशल मीडिया पर अब ऐश्वर्या राय की भाभी का ये प्यारा सा पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited