The Archies के रिव्यू के दौरान Aishwarya Rai ने नहीं लिया अगस्त्य का नाम, यूजर्स बोले- मामी भांजे को कैसे भूल गईं

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रिलीज से पहले सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्क्रीनिंग के बाद ऐश्वर्या राय से आर्चीज को लेकर सवाल पूछा गया। एक्ट्रेस का जवाब सुन यूजर्स रह गए हैरान।

aishwarya rai

Aishwarya Rai (credit pic: instagram)

The Archies: जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में सुहाना खान (Suhana Khan), खुशी कपूर (Khushi Kapoor), अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और वेदांग राणे मुख्य भूमिका में नजर आए। फिल्म में सभी कलाकारों के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। रिलीज से पहले द आर्चीज की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए थे। सभी ने फिल्म को लेकर अपना -अपना रिव्यू दिया। फिल्म के रिव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से फिल्म को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा सभी ने शानदार काम किया है।
एक्ट्रेस का बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूजर्स इस बयान पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या अपने भांजे को कैसे भूल गई। दूसरे यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या ने अगस्त्य के बारे में कुछ क्यों नहीं बोला। तीसरे यूजर ने लिखा, मामी सेफ खेल गईं। कुछ लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या ने जेनरल स्टेटमेंट दिया है।
ऐश्वर्या राय का वीडियो हुआ वायरल
अगस्त्य को सपोर्ट करने के लिए पूरा बच्चन परिवार आया था। परिवार के साथ ऐश्वर्या और अराध्या भी नजर आए। अभिषेक बच्चन ने कहा, फिल्म हमें पुराने दिनों में लेकर जाती है। हम आर्चीज पढ़कर बड़े हुए हैं। बहुत मजा आया। भूमि पेडनेकर ने कहा, बहुत मजेदार मूवी है। जाह्नवी कपूर भी अपनी बहन खुशी को सपोर्ट करने पहुंची थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited