अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच आराध्या की परवरिश पर ऐश्वर्या ने दिया ऐसा जवाब, ट्रोल्स की हो गई बोलती बंद

Aishwarya Rai on Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच ऐश्वर्या ने आईफा अवॉर्ड्स में जमकर धमाल मचाया है। इस दौरान ऐश्वर्या ने मीडिया से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी आराध्या की परवरिश को लेकर बयान दिया है।

aish (4)

Aishwarya Rai Bachchan New Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही फैंस चिंतित हैं। कई लोगों ने तो ये तक कह दिया है कि अब ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक ले लेंगे, हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी अबतक अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। इस बीच ऐश्वर्या ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने अभिषेक नहीं बल्कि अपनी बेटी आराध्या की परवरिश को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कही ये बात

दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या के साथ दुबई गई थीं, जहां दोनों ने आईफा 2024 में हिस्सा लिया है। इस दौरान ऐश्वर्या और आराध्या ने जमकर धमाल मचाया, जिसकी गवाही इंटरनेट पर छाई तस्वीरें दे रही हैं। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने मां-बेटी के रिश्ते के बारे में बताया है। ऐश्वर्या ने कहा, 'एक मां से ज्यादा अपनी बेटी को कोई नहीं जानता। हम बैठकर एक-दूसरे को सलाह नहीं देंगे या एक-दूसरे के साथ शेयर नहीं करेंगे। परवरिश के लिए हमारे पास कोई नोटबुक नहीं है। सभी मां अपनी बेटी के लिए बेस्ट हैं।'

नहीं दिखे अभिषेक बच्चन

बताते चलें कि अभिषेक बच्चन एक बार फिर से ऐश्वर्या राय के साथ नहीं नजर आए। इस चीज से फैंस काफी निराश हो गए। सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक बच्चन फिलहाल अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, डिनो मोरिया और जैकलीन फर्नांडीज के साथ हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रहे हैं। इस वजह से ही वो ऐश्वर्या के साथ इवेंट भी नहीं दिखे।

End Of Feed