अजय देवगन की 'बेटी' ने खरीदा नया घर, पति वत्सल सेठ संग इशिता दत्ता ने शेयर की तस्वीरें

ishita dutta and vatsal sheth buy new house: इशिता दत्ता द्वारा नए घर की पोस्ट शेयर करने के बाद टीवी अभिनेता कुशाल टंडन ने उनको बधाई दी है। कुशाल ने लिखा- 'पड़ोसियों का स्वागत है और बधाई।' वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस लता सब्बरवाल ने कपल को बधाई दी है।

Vatsal Sheth and Ishita Dutta

Vatsal Sheth and Ishita Dutta

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

ishita dutta new house Photos: नया साल 2023 शुरू हो चुका है और हर कोई नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नए साल के मौके पर कई सेलेब्स ने खुद को एक्सपेनसिव गिफ्ट देकर पेंपर किया है। अब इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ में उनकी बेटी का किरदार निभाने वालीं इशिता दत्ता (Ishita Dutta) का नाम भी जुड़ गया है। एक्ट्रेस ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार की है। इशिता दत्ता ने अपने पति वत्सल सेठ के साथ नया घर खरीद लिया है।

वत्सल शेठ और उनकी पत्नी अभिनेत्री इशिता दत्ता अब नए घर के मालिक बन चुके हैं। बॉलीवुड कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर नए घर की दो तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि ये नया घर अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। वत्सल और इशिता का घर भले ही अभी पूरी तरह से तैयार न हो लेकिन सपनों का आशियाना खरीदने की खुशी उन दोनों के चेहरे से साफ जाहिर हो रही है। वत्सल और इशिता तस्वीर में खुशी-खुशी एक साथ पोज देते दिख रहे हैं।

वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर अपने फैन्स के साथ ये खबर शेयर की है। वत्सल इसमें एक काले रंग की टी-शर्ट और नीली रिप्ड जींस पहने दिख रहे हैं। वहीं इशिता ने अपने आउटिंग के लिए एक गुलाबी और सफेद ट्रैकसूट चुना है। वत्सल ने इस पोस्ट में एक कैप्शन के साथ लिखा - 'नया साल नया प्रोजेक्ट#DreamHome।'

इशिता द्वारा पोस्ट शेयर करने के बाद टीवी अभिनेता कुशाल टंडन ने उनको बधाई दी है। कुशाल ने लिखा- 'पड़ोसियों का स्वागत है और बधाई।' वहीं एक्ट्रेस लता सब्बरवाल ने कपल को बधाई दी है। बता दें, दृश्यम 2 से इशिता ने खूब तारीफ बटोरी थीं। पिछला साल इशिता दत्ता के लिए काफी शानदार साबित हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited