32 Years of Phool aur kaante: 'कॉलेज की लड़की" गाने पर फैंस ने कर दी थी पैसों की बारिश, Ajay Devgan ने सुनाया किस्सा

32 Years of Phool aur kaante: अपनी फिल्म के 32 साल पूरे होने के मौके पर अजय देवगन ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं और फैंस के साथ फिल्म का वो किस्सा बताया है जब लोगों ने उन पर पैसों की बारिश की थी।

Phool aur Kaante 32 Years

32 Years of Phool aur kaante: अजय देवगन ( Ajay Devgan) की सुपरहिट फिल्म फूल और कांटे को आज पूरे 32 साल हो गए हैं। फैंस को दिलों में बसी यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी और दर्शकों के दिल पर राज कर गई थी। फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक हर चीज आज भी लोगों को ज्यों की त्यों याद है। अपनी फिल्म के 32 साल पूरे होने के मौके पर अजय देवगन ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं और फैंस के साथ फिल्म का वो किस्सा बताया है जब लोगों ने उन पर पैसों की बारिश की थी।

1991 में आई हिट फिल्म फूल और कांटे ने फैंस के दिल पर खूब राज किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी पूरे भारत में अजय देवगन की सी फिल्म ने 11 करोड़ कलेक्शन किया था। अपने फिल्म के 32 साल पूरे होने के मौके पर एक्टर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम हंडेल पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । कुछ तस्वीरों के साथ स्टार ने एक वीडियो भी डाली है, जिसमें वह फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में अजय देवगन बता रहे हैं कि जब फिल्म स्क्रीन पर चल रही थी तो मैं वहाँ गैलक्सी थियेटर में जाकर बैठ गया था, फिल्म का गाना कॉलेज की लड़की बहुत फेमस हुआ था, जैसा ही वो गाना आया लोगों ने पैसे उड़ाने शुरू कर दिए थे और वह मेरे पास आकार गिरे, मैंने उन पैसों को उठाया और फ्रेम करवा लिया। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास रही थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा मधु अहम किरदार में थी।

End Of Feed