पहली बार पर्दे पर साथ आएंगे अजय देवगन और आयुष्मान खुराना? इस दिग्गज डायरेक्टर ने बनाया जबरदस्त प्लान
निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन और आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब दोनों सितारे एक ही फिल्म में दिखाई देंगे।
बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके बनने की बात एक समय पर खूब सुर्खियों में थी लेकिन महीनों बीत जाने के बाद अब उनका कुछ अता पता ही नहीं है। निर्देशक नीरज पांडे की भी एक ऐसी ही फिल्म है, जो चाणक्य की कहानी पर बननी है। कई महीनों पहले इस बात की घोषणा की गई थी कि फिल्म की मुख्य भूमिका में अजय देवगन होंगे। हालांकि कुछ समय पहले फिल्म को लेकर ये बात सामने आई कि अब फिल्म बनेगी ही नहीं तथा मेकर्स द्वारा इस प्रोजेक्ट को टाल दिया है।
खबरों की मानें तोअब जल्द ही ये फिल्म दोबारा जोर पकड़ने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरज की इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना के होने की बात चल रही है। साथ ही ये भी पता चला है कि अजय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी होंगे।
ऐसी होगी फिल्म ?
हालांकि अभी फिल्म के नाम या कहानी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म एक अनटाइटल्ड थ्रिलर है। जिसमें अजय देवगन मुख्य किरदार में होंगे और आयुष्मान खुराना सेकंड लीड के रूप में होंगे।
कब होगी फिल्म शुरू ?
इस बात का दावा किया जा रहा है कि, निर्देशक नीरज पांडे ने आयुष्मान को इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी जुबान दे दी है। हालांकि अभी ऑफिशियल कॉन्ट्रेक्ट साइन करना शेष है। और जैसे ही ये सारी प्रक्रिया पूरी होती है, फिल्म अपनी शूटिंग स्टेज में पहुंच जाएगी। यहीं नहीं फिल्म का प्री-प्रोडक्शन तो शुरू हो भी चुका है। तथा खबरें हैं कि नीरज नवंबर माह में मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में, फिल्म की शूटिंग शुरू करने की बात सोच रहे हैं।
ये अभिनेता भी आ सकते हैं नजर
अजय और आयुष्मान के होने के साथ साथ अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आ सकते हैं। वे नीरज पांडे के साथ पहले भी कुछ फिल्मों में अच्छा काम कर चुके हैं। तथा उम्मीद है कि अभिनेता अनुपम खेर इस टीम को बरकरार रखेंगे। यही नहीं, वे इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited