पहली बार पर्दे पर साथ आएंगे अजय देवगन और आयुष्मान खुराना? इस दिग्गज डायरेक्टर ने बनाया जबरदस्त प्लान

निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन और आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब दोनों सितारे एक ही फिल्म में दिखाई देंगे।

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके बनने की बात एक समय पर खूब सुर्खियों में थी लेकिन महीनों बीत जाने के बाद अब उनका कुछ अता पता ही नहीं है। निर्देशक नीरज पांडे की भी एक ऐसी ही फिल्म है, जो चाणक्य की कहानी पर बननी है। कई महीनों पहले इस बात की घोषणा की गई थी कि फिल्म की मुख्य भूमिका में अजय देवगन होंगे। हालांकि कुछ समय पहले फिल्म को लेकर ये बात सामने आई कि अब फिल्म बनेगी ही नहीं तथा मेकर्स द्वारा इस प्रोजेक्ट को टाल दिया है।

खबरों की मानें तोअब जल्द ही ये फिल्म दोबारा जोर पकड़ने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरज की इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना के होने की बात चल रही है। साथ ही ये भी पता चला है कि अजय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी होंगे।

ऐसी होगी फिल्म ?

हालांकि अभी फिल्म के नाम या कहानी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म एक अनटाइटल्ड थ्रिलर है। जिसमें अजय देवगन मुख्य किरदार में होंगे और आयुष्मान खुराना सेकंड लीड के रूप में होंगे।

End Of Feed