Ajay Devgn और Deepika Padukone की बनी फ्रेश जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी Singham Again
ajay devgn and deepika padukone singham again release date: अजय देवगन और दीपिका पादुकोण की 'सिंघम अगेन' टाइटल वाली यह फिल्म इस साल अगस्त से फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। जानें रोहित शेट्टी की फिल्म की रिलीज डेट!
Singham Again
Singham Again release date: अजय देवगन और रोहित शेट्टी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी ने 2003 में अपनी पहली फिल्म 'जमीन' के बाद से अब तर कई हिट फिल्में दी हैं। 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' की सफलता के बाद, अब अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने तीसरी फिल्म की घोषणा की थी। ताजा जानकारी के मुताबिक 'सिंघम अगेन' टाइटल वाली यह फिल्म इस साल अगस्त से फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है।
अब एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट लॉक कर दी है। शुरुआत में इसे दीवाली 2024 में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे स्वतंत्रता दिवस 2024 के लिए आगे बढ़ा दिया गया है जो कि गुरुवार है। जी हां, फिल्म सिंघम अगेन, 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा लंबा वीकेंड मिलेगा। इसके अलावा सोमवार को रक्षा बंधन है, इसलिए फिल्म को हॉलिडे से जबरदस्त लाभ मिलने वाला है।
'सर्कस' के 'करंट लगा' के सॉन्ग लॉन्च के दौरान रोहित शेट्टी ने घोषणा की थी कि 'सिंघम अगेन' के लिए दीपिका पादुकोण को चुना गया है।रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण पहली महिला पुलिसकर्मी होंगी। जो कि 'लेडी सिंघम' बनेंगी। फैंस के बीच दीपिका पादुकोण और अजय देवगन को एकसाथ स्क्रीन पर देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited