Drishyam 2 OTT Release Date: ओटीटी पर रिलीज होगी द्दश्यम 2, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये सस्पेंस - थ्रिलर फिल्म

Ajay Devgn Drishyam 2 OTT Premiere Date: अजय देवगन और तबू स्टारर फिल्म द्दश्यम 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं। ये फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म।

Drishyam 2 (Credit pic: instagram)

Ajay Devgn Drishyam 2 OTT Premiere Date: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। थिएटर्स के बाहर फिल्म को देखने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। नए फिल्म में अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। दर्शक इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो चलिए हम बताते हैं आप कब और कहां देख सकते हैं?

फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है वो इस बात को जानने के लिए बेसब्र है कि विजय सलगांवकर के साथ क्या हुआ। तबू अपने बेटे के कातिल को पकड़ने के लिए केस को दोबारा खोलती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को अमेजन प्राइम ने खरीद लिया है।

End Of Feed