Kartik Aaryan की चंदू चैंपियन से भिड़ेगी Ajay Devgn की 'औरों में कहां दम था'! फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

सिनेमालवर्स के लिए जून का महीने काफी धमाकेदार होने वाला है। इस महीने में कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन रिलीज होगी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, चंदू चैंपियन के साथ अजय देवगन की औरों में कहां दम था क्लैश हो सकती हैं। मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर सकते हैं।

Kartik Aaryan- Ajay Devgn (credit pic: Instagram)

साल 2024 में अजय देवगन (Ajay Devgn) की 6 फिल्में रिलीज होने वाली है। एक्टर की शैतान और मैदान मार्च और अप्रैल में रिलीज होगी। निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म औरों में कहां था दम की रिलीज डेट सामने आ गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, पहले ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि अजय और उनकी टीम चाहती हैं कि मैदान और उनकी अपकमिंग फिल्म के रिलीज डेट में अंतर होना चाहिए। इसलिए उन्होंने सोचा है कि फिल्म को जून 2024 में रिलीज करना चाहिए।

सूत्र ने आगे कहा, अजय देवगन और कुमार मंगत ने 14 और 21 जून की दो डेट्स डिसाइड की है। दोनों को लगता है कि फिल्म को 14 जून को रिलीज करना चाहिए ताकि बकर ईद का फायदा मिले। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का फायदा होगा।

End Of Feed