अजय देवगन के भतीजे अमन और राशा ठडानी की डेब्यू फिल्म आजाद का पोस्टर आया सामने,जानें कब रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन के भतीजे अमन और राशा ठडानी बॉलीवुड में साथ में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों अपनी डेब्यू फिल्म आजाद के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। मेकर्स ने हाल ही में आजाद का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
Aaman Devgn and Rasha Thadani (credit Pic:Instagram)
अजय देवगन (Ajay Devgn) के भतीजे अमन (Aaman) और रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी (Rasha Thadani) बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। अमन और राशा अभिषेक कपूर की रोमांटिक मूवी से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में उनकी फिल्म 'आजाद' का पोस्टर रिलीज कर दिया है। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नाम की अनाउसमेंट कर दी है। एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का अनटाइटल्ड पोस्टर शेयर किया था। अब फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, कहानी यारी की। कहानी वफादारी की। कहानी आजादी की। इस दिवाली आजादी का टीजर सिनेमाघरों में रिलीज होगा। ये भी पढ़ें- सेंसर बोर्ड ने Singham Again के 7 मिनट से ज्यादा के फुटेज पर चलाई कैंची, करीना और रणवीर के कुछ सीन्स में की बदलाव की मांग
अजय ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म कब रिलीज होगी। इसका भी खुलासा कर दिया है। राशा और अमन की फिल्म अगले साल जनवरी महीने में रिलीज होगी। दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अमन और राशा ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए खूब मेहनत की है।
अजय ने शेयर किया फिल्म आजाद का पोस्टर
अ
आजाद में अजय देवगन और डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म में अजय अनोखे अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। पोस्टर में एक शख्स घोड़े पर सवार नजर आ रहा है। इससे पहले मेकर्स ने शख्स के बंदूक पकड़ने की फोटो शेयर की थी। राशा के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। राशा भले ही इंडस्ट्री से दूर है। लेकिन वह जल्द सोशल मीडिया स्टार हैं। राशा की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। वो अक्सर अपनी मां के साथ इवेंट और पार्टी में नजर आती हैं। वहीं, अजय के भतीजे अमन सोशल मीडिया से दूर रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Devara Part 1 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दहाड़ेगी 'देवरा', जानिए कब और कहां होगी रिलीज
Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल ने 'राव साहब का' गाने पर लगाए एल्विश यादव संग ठुमके, पार्टी में काट दिया गदर
आयुष्मना-रश्मिका की हॉरर कॉमेडी फिल्म Thama इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज, मेकर्स ने शेयर किया वीडियो
Ananya Panday के बर्थडे पर Walker Blanco ने कन्फर्म किया रिलेशनशिप !! बोले 'आई लव यू एनी...'
Kanguva रिलीज से पहले टीम में छाया मातम, एडिटर निशाद यूसुफ की हुई मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited