Ajay Devgn और रोहित शेट्टी की Singham Again पर गिरी गाज! बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म को बताया 'खतरनाक'

Bombay High Court Judge On Ajay Devgn Singham: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन इन दिनों 'सिंघम अगेन' की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनकी इस फिल्म में कई नामी सितारे मौजूदगी दर्ज कराएंगे। लेकिन हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने 'सिंघम' को लेकर कमेंट किया है, जिससे मूवी खतरे में लग रही है।

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' पर गिरी गाज

Bombay High Court Judge On Ajay Devgn Singham: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और रोहित शेट्टी 'सिंघम अगेन' (Singham Again) में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर भी नजर आ सकते हैं। लेकिन शूटिंग से पहले ही अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' मुसीबतों में घिरी नजर आ रही है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने अजय देवगन की सिंघम को 'खतरनाक' बताया है।

बता दें कि बीते शुक्रवार को भारतीय पुलिस फाउंडेशन ने वार्षिक दिवस और पुलिस सुधार दिवस के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें न्यायमूर्ति गौतम पटेल ने अजय देवगन की सिंघम (Singham) फिल्म पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि फिल्मों में पुलिस उन जजों के खिलाफ कार्रवाई करती है जो डरपोक, मोटे चश्मे वाले और बहुत खराब कपड़े पहने दिखाई देते हैं। फिल्मों में अदालत पर दोषियों को छोड़ने का आरोप लगाया जाता है और पुलिस अकेले ही सबका न्याय करती है।

End of Article
आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed