Ajay Devgn को है पठान के सुपर हिट होने की उम्मीद, Shah Rukh Khan का ऐसे बढ़ाया हौसला

Ajay Devgn shoutout for Shah Rukh Khan Pathaan : फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को स्क्रीन पर आ जाएगी। अब अजय देवगन द्वारा उनकी फिल्म के लिए शॉउटआउट करने के बाद शाहरुख खान ने इस प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख खान ने लिखा - 'अजय कई वर्षों से मेरे और मेरे परिवार के समर्थन और प्यार के पिलर रहे हैं।'

Shah Rukh Khan and Ajay Devgn

Shah Rukh Khan calls Ajay Devgn a pillar of strength: शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को स्क्रीन पर आ जाएगी। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम सहित कई कलाकार हैं। अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपनी फिल्म के लिए अजय देवगन का सपोर्ट मिला है। जिसकी वजह से मंगलवार को पठान को समर्थन देने के लिए शाहरुख ने अजय देवगन की तारीफ की है। ट्विटर पर #AskSRK सेशन के दौरान, एक प्रशंसक ने शाहरुख से अजय देवगन के बारे में सवाल किया। प्रशंसक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अजय फिल्म की अग्रिम टिकट बुकिंग के संबंध में पठान की भारी सफलता के बारे में अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे।

दरअसल सोशल मीडिया यूजर ने लिखा: 'शाहरुख सर, अजय देवगन पठान की एडवांस बुकिंग से बहुत खुश हैं!! उनके बारे में कोई शब्द? उनकी फिल्म #BholaaTeaser2 आज रिलीज हुआ है!!' यूजर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अजय देवगन कह रहे हैं- 'मैं तो चाहता हूं जो फिल्म रिलीज हो वो सुपर डुपर हिट हो क्योंकि पूरी इंडस्ट्री एक ही है। जैसे पठान रिलीज हो रही है, हम जो भी सुन रहे हैं पठान की एडवांस बुकिंग इतनी शानदार है कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है। मैं दिल से बहुत खुश हूं और मैं सभी को यही कहता हूं कि मुझे लगता है कि हमें इसके लिए बहुत खुश होना चाहिए।'

End of Article
शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें

Follow Us:
End Of Feed