Maidaan पर मंडराए खतरे के बादल, फिर से बदली जाएगी Ajay Devgn की मूवी की रिलीज डेट!!

Maidaan to postpone again: कलाकार अजय देवगन की मैदान काफी लम्बे समय से अटकी पड़ी है। मेकर्स मैदान की रिलीज डेट का ऐलान कई दफा कर चुके हैं लेकिन अभी तक ये सिनेमाघरों की सीढ़ियां नहीं चढ़ पायी है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर से फिल्म मैदान की रिलीज डेट में बदलाव किया जा रहा है।

Maidaan Release date

Maidaan Release date

Maidaan to postpone again: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले अपनी एक्शन मूवी भोला सिनेमाघरों में रिलीज की थी, जिसे दर्शकों ने वैसा रिस्पांस नहीं दिया जिसकी उम्मीद की जा रही थी। भोला के खराब प्रदर्शन के बाद से ही अजय देवगन के फैंस की निगाहें मैदान पर थीं क्योंकि यह भारतीय फुटबाल के गोल्डन पीरियड को बड़े पर्दे पर पेश करेगी। फिल्म मैदान में अजय देवगन फुटबॉल कोच का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। अजय देवगन की मैदान इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि मेकर्स इसकी रिलीज डेट में एक दफा फिर से बदलाव करने के मूड में हैं।

फिल्म मैदान के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले यह ऐलान किया था कि वो इसे 23 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसकी प्रमोशनल एक्टिविटीज शुरू नहीं की हैं। ऐसे में ट्रेड पंडितों को शक हो रहा है कि मेकर्स मैदान की रिलीज डेट एक बार फिर से आगे बढ़ाएंगे। ट्रेड एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि इतनी बार मैदान की रिलीज डेट में बदलाव करना इसके खिलाफ जा रहा है और दर्शकों के बीच में इसको लेकर उत्साह लगातार कम होता जा रहा है। मेकर्स ने अभी तक मीडिया को नहीं बताया है कि वो मैदान की रिलीज में लगातार बदलाव क्यों कर रहे हैं?

क्या फाइनल प्रोडक्ट से खुश नहीं हैं Ajay Devgn

मैदान की रिलीज डेट में लगातार होते बदलाव को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे हैं कि अजय देवगन फाइनल प्रोडक्ट से खुश नहीं हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो मैदान के बाद में बनी भोला इससे पहले रिलीज नहीं होगी। मेकर्स ने अभी तक नहीं बताया है कि वो मैदान को कब और कहां रिलीज करेंगे?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited