क्यों बंद हो गई अजय देवगन की The Adventures of Ranger Singh? कहीं सिंघम अगेन तो नहीं वजह

The Adventures of Ranger Singh got shelved: अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म द एडवेंचर ऑफ रेंजर सिंह (The Adventures of Ranger Singh) को लेकर इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन की द एडवेंचर ऑफ रेंजर सिंह ठंडे बस्ते में चली गई है। इनसाइडर्स इसकी वजह सिंघम अगेन (Singham Again) की खराब कमाई को बता रहे हैं।

The Adventures of Ranger Singh

The Adventures of Ranger Singh got shelved: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) 90 के दशक से ही एक्शन फिल्में करते आ रहे हैं। उन्हें इस दौर का सबसे सफल एक्शन स्टार कहा जाता है, जिनकी फिल्मों के लिए दर्शक एक्साइटेड रहते हैं। साल 2024 में अजय देवगन ने अपने करियर की सबसे बड़ी एक्शन मूवी सिंघम अगेन रिलीज की, जिसे रोहित शेट्टी ने बनाया था। इस फिल्म की रिलीज के समय ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सिंघम अगेन के बाद अजय अपने एक्शन गेम को एक स्तर ऊपर ले जाना चाहते हैं और इंडियाना जोन्स की तर्ज पर एक जंगल एक्शन एंटरटेनर लेकर आएंगे, जिसका नाम द एडवेंचर ऑफ रेंजर (The Adventures of Ranger Singh) सिंह बताया गया था। अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की ये मेगा एक्शन एंटरटेनर शुरू होने से पहले ही ठंडे बस्ते में चली गई है।

लव रंजन ने क्यों बंद की द एडवेंचर ऑफ रेंजर सिंह?

अगर आप सोच रहे हैं कि अजय देवगन तो बड़े स्टार हैं, ऐसे में द एडवेंचर ऑफ रेंजर सिंह (The Adventures of Ranger Singh got shelved) क्यों बंद हो गई तो हम बता दें कि इसका निर्माण लव रंजन करने वाले थे और उन्होंने द एडवेंचर ऑफ रेंजर सिंह के लिए काफी बड़ा बजट फाइनल किया था। लव रंजन इस मूवी के लिए एक्साइटेड भी बहुत थे लेकिन निर्माताओं ने जेब से मोटी रकम देने से इंकार कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही कम फिल्में चल पा रही हैं, जिस कारण निर्माता बहुत मोटी रकम एक्सपेरिमेंटल मूवी पर खर्च करके बड़ा दांव नहीं खेलना चाहते हैं।

क्या सिंघम अगेन की असफलता है द एडवेंचर ऑफ रेंजर सिंह बंद होने की वजह

अगर बॉलीवुड के इनसाडर्स की मानें तो अजय देवगन की द एडवेंचर ऑफ रेंजर सिंह बंद होने की एक बड़ी वजह सिंघम अगेन की खराब कमाई है। सिंघम जैसी फ्रेंचाइजी और रोहित शेट्टी जैसे डायरेक्टर के नाम के बावजूद भी सिंघम अगेन सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी। ऐसे में निर्माता अजय देवगन के ऊपर मोटी रकम खर्च करने से डर रहे हैं।

End Of Feed