'Azaad' रिलीज से पहले ही Aaman Devgan के हाथ लगी एक नई हॉरर कॉमेडी 'Jhalak', मामा Ajay Devgn करेंगे प्रोड्यूस

Aaman Devgan Next is Horror Comedy: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक अजय देवगन (Ajay Devgn) के भांजे अमन देवगन (Aaman Devgn) को एक और नई हॉरर कॉमेडी मिल गई है। इस मूवी का टाइटल मेकर्स ने 'झलक' रखा है। फिलहाल अमन फिल्म 'आजाद' की रिलीज में व्यस्त हैं।

Aaman Devgan and Ajay Devgn

Aaman Devgan and Ajay Devgn

Aaman Devgan Next is Horror Comedy: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर साल नए-नए चेहरे देखने को मिलते हैं। साल 2025 में भी सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने भांजे अमन देवगन (Aaman Devgn) को फिल्म 'आजाद' से लॉन्च कर रहे हैं। यह मूवी अभी सिनेमाघरों में रिलीज भी नहीं हुई है और अमन देवगन को अपने मामा की एक और फिल्म ऑफर हो गई है। 'शैतान' की धांसू सक्सेस के बाद अब देवगन फिल्म और पैनोरमा स्टूडियो में एक नई हॉरर कॉमेडी मूवी बनाने का फैसला किया है, जिसमें अमन देवगन को अहम भूमिका में देखा जाएगा। इस खबर ने आमान देवगन के फैन्स को खुश कर दिया है।

हॉरर कॉमेडी 'झलक' में दिखेंगे अमन देवगन

अजय देवगन ने इस हॉरर कॉमेडी मूवी को 'झलक' टाइटल दिया है। फिल्म को अजय देवगन द्वारा ही प्रोड्यूस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह मूवी दर्शकों को एक अलग एक्सपीरियंस देगी। देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज जल्द से जल्द एक साथ इस फिल्म को बनाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन उमंग व्यास द्वारा किया जाएगा। इससे पहले उमंग व्यास 'झामकुड़ी' जैसी गुजरती ब्लॉकबस्टर भी दे चुके हैं।

अमन देवगन की फिल्म 'आजाद' के बारे में बात करें तो इसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म में अमन देवगन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी नजर आएंगी। इस फिल्म में डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited