BIGG CLASH !! कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को अजय देवगन ने दी खुली चुनौती, दिवाली पर रिलीज करेंगे 'सिंघम अगेन'

Singham Again Will Clash With Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की नई रिलीज डेट जारी कर दी है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही 'सिंघम अगेन' अब दिवाली पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से टकराएगी।

Singham Again Will Clash With Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again Will Clash With Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again Will Clash With Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) लगातार चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स ने फिल्म ने की रिलीज डेट अभी तक कन्फर्म नहीं की थी लेकिन कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि यह 15 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगाने के बाद अब अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी साझा कर दी है। दिलचस्प बात यह है कि पहले 'सिंघम अगेन' की टक्कर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से होने वाली थी लेकिन अब इसका क्लैश कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से होगा।

अजय देवगन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिंघम अगेन' की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। शुक्रवार की सुबह अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल फिल्म की नई रिलीज साझा करते हुए कैप्शन दिया, 'इस दिवाली 2024 में सिंघम अगेन दहाड़ने आ रहा है।' उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी साझा किया है। अब यह फिल्म दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से सिनेमाघरों में टकराएगी।

बॉलीवुड हंगामा को अजय देवगन ने बताया था कि वो 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट के बारे में श्योर नहीं हैं। जो काम चल रहा था फिल्म में वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है। इसलिए हम कोई जल्दी में नहीं हैं क्योंकि जल्दबाजी में काम खराब होता है। जब हम तैयार हो जाएंगे तब हम रिलीज करेंगे। बता दें फिल्म 'सिंघम अगेन' का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इसमें अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर और अर्जुन कपूर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited