Ajio Grazia Young Fashion Awards 2024 Winner List: करण जौहर से लेकर अनन्या पांडे ने बढ़ाई रेड कार्पेट में रौनक, यहां जाने किसने अपने नाम की ट्रॉफी
Ajio Grazia Young Fashion Awards 2024 Winner List: कल बीती रात मुंबई में अजियो ग्रेजीया यंग फैशन अवॉर्ड साल 2024 का आयोजन हुआ। इस रेड कार्पेट पर करण जौहर से लेकर अनन्या पांडे ने एंट्री मारी, साथ ही जानिए किन स्टार्स ने अवॉर्ड अपने नाम किया।
Ajio Grazia Young Fashion Awards 2024 Winner List
Ajio Grazia Young Fashion Awards 2024 Winner List: कल बीती रात फैशन जगत में यानी मंगलवार, 26 मार्च को एक चकाचौंध नजारा देखने को मिला। AJIO ग्राज़िया यंग फैशन अवार्ड्स 2024 ने मुंबई को रौशनी और ग्लैमर से जगमगा दिया। क्लब जोलीज़, बिड़ला सेंचुरियन में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सितारों ने एंट्री ली। जिसमें उत्साह और आश्चर्यजनक लुक से भरपूर था जो फैशन की निडर भावना का प्रतीक था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर किन सितारों ने अवॉर्ड को अपने नाम किया।
इस वर्ष के पुरस्कारों में रचनात्मकता, शिल्प कौशल और नवीनता का शानदार मिश्रण प्रदर्शित हुआ। अर्बनवियर, इवनिंगवियर, इंडी कूल, मेन्सवियर, फुटवियर, लेबल अलर्ट, सस्टेनेबल फैशन और ज्वैलरी - प्रत्येक श्रेणी भारत के गतिशील फैशन प्रतिनिधित्व करती है। अवॉर्ड फंक्शन ने न केवल फैशन इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली युवा लोगों को सम्मानित किया, बल्कि बॉलीवुड जगत के उन ट्रेंडसेटरों पर भी रौशनी डाली जो हमें प्रेरित और प्रभावित करते रहते हैं।
.GYFA अर्बनवियर: तिल
• GYFA इंडी कूल: इंका
• GYFA मेन्सवियर: लाइन आउटलाइन
• GYFA सस्टेनेबल: पाइउक्स
• GYFA लेबल अलर्ट: भुवना ईश्वरी
• GYFA ज्वेलरी: धुरी
• GYFA फुटवियर: थेली
• GYFA इवनिंगवियर: सोनम खेतान
• GYFA ब्रेकथ्रू स्टाइल: सिनी शेट्टी
• GYFA बेस्ट ड्रेस्ड: तानिया श्रॉफ
• GYFA होमग्रोन फैशन चैंपियन: मासूम
• GYFA पीपुल्स चॉइस (महिला): दिशा पटानी
• GYFA फैशन ट्रेलब्लेज़र: सोभिता धूलिपाला
• GYFA फैशन NXT: सिद्धांत चतुवेर्दी
वर्ल्डवाइड मीडिया के निदेशक और ज़ेनएल बीसीसीएल टीवी और डिजिटल नेटवर्क के सीईओ रोहित गोपकुमार ने फैशन और स्टाइल उद्योग में नवाचार के प्रतीक के रूप में AJIO ग्राज़िया यंग फैशन अवार्ड्स 2024 की सराहना की। उन्होंने कहा, "हम फैशन डिजाइन और स्टाइल ट्रेंडसेटिंग में प्रतिभा के संगम को देखकर रोमांचित हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited