फिल्म फ्लॉप होने पर एक भी रुपया नहीं लेते Akshay Kumar, सिंघम ने बताया कैसे साउथ इंडस्ट्री की ये क्वालिटी बॉलीवुड में नहीं है

Akshay kumar and Ajay Devgan talk about Stars Fees: एक प्रोग्राम के दौरान अक्षय कुमार और अजय देवगन साथ नजर आए, अक्षय कुमार ने बताया कि अब एक्टर अपनी फीस को लेकर नई नीति अपना रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अंतर के बारे में भी चर्चा की।

Akshay kumar and Ajay Devgan talk about Stars Fees

Akshay kumar and Ajay Devgan talk about Stars Fees

Akshay kumar and Ajay Devgan talk about Stars Fees: अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) और अजय देवगन ( Ajay Devgan) इन दिनों अपनी फिल्म सिंघम अगेन( Singham Again) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में एक समिट के दौरान दोनों स्टार्स ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई खास बातें साझा की, उन्होंने बताया कैसे फिल्म फ्लॉप होती है तो एक कलाकार को कितना घाटा होता है, इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अंतर के बारे में भी चर्चा की।

हिंदुस्तान टाइम्स के एक प्रोग्राम के दौरान अक्षय कुमार और अजय देवगन ( Ajay Devgan) साथ नजर आए, अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने बताया कि अब एक्टर अपनी फीस को लेकर नई नीति अपना रहे हैं, वो यह कि एक्टर फिल्म के लिए फीस न लेकर प्रॉफ़िट साझा करते हैं, अगर फिल्म प्रॉफ़िट नहीं कमाती तो स्टार कोई फीस नहीं लेता है। उन्होंने बताया कि ऐसा कई बार होता है जब फिल्म फ्लॉप होती है और निर्माताओं के साथ एक एक्टर भी नुकसान उठाता है और वह कोई फीस नहीं लेता। अक्षय ने कहा कि तब हमारा सारा ध्यान काम पर होता है,अगर फिल्म याचा प्रदर्शन नहीं कर पाती तो मैं नुकसान उठाने के लिए तैयार रहता हूं।

इसी के साथ अजय देवगन ने बताया कि कैसे साउथ इंडस्ट्री में सभी स्टार्स के बीच एकता है, ये चीज उन्हें बॉलीवुड में कम नजर आती है। सिंघम स्टार ने बताया कि साउथ इंडस्ट्री में जो कलाकारों के बीच एकता है बॉलीवुड में वह कम ही नजर आती है। उनकी इस बात पर अक्षय कुमार ने भी सहमति जताई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited