Akshay Kumar की 'OMG 2' इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, जानिए रिलीज डेट

Akshay Kumar's OMG 2 on OTT: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) को निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Akshay Kumar's OMG 2

Akshay Kumar's OMG 2 on OTT: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) ने इस साल 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। 'ओएमजी 2' के साथ बड़े परदे पर सनी देओल की 'गदर 2' ने भी दस्तक दी थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। सिनेमाघरों में दस्तक देने के लगभग डेढ़ महीने के बाद अब मेकर्स ने अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' को ओटीटी प्लेफॉर्म पर पेश करने का फैसला कर लिया है। आइए जानें ये फिल्म कब रिलीज और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी?

बता दें अक्षय कुमार स्टारर को मेकर्स ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने का निर्णय लिया है। ये फिल्म 8 अक्टूबर के दिन दस्तक देगी। जिन लोगों ने यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर नहीं देखी है, ऐसे में अब उनके लिए यह खास मौका है कि वो इसे घर बैठे देखने एक लुत्फ उठा सकते हैं। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से इसे शानदार रिव्यू मिले थे। यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की थी।

अमित राई के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया था। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार के करियर को एक बार फिर पटरी पर लाने वाली भी फिल्म 'ओएमजी 2' ही है। इससे पहले अभिनेता कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है

End Of Feed