Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: शुरू हुई अक्षय-टाइगर की फिल्म की एडवांस बुकिंग, मिली हल्की शुरुआत

Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रमोशन बीते काफी समय से चल रहा है। फिल्म 10 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अब शुरू हो गई है।

Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking Starts

Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) का प्रमोशन बीते काफी समय से चल रहा है। फिल्म 10 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अब शुरू हो गई है। अली अब्बास जफर और जैकी भगनानी सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर बड़े मियां छोटे मियां लेकर आ रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म अब अपनी रिलीज डेट के करीब है और फैंस के बीच फिल्म को लेकर हाइप ज्यादा नहीं दिख रही है। इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े एक्शन स्टार्स अक्षय और टाइगर ने एक मनोरंजन फिल्म के लिए टीम बनाई है।

अब तक ट्रेलर और टीजर को लेकर फैंस का रिस्पॉन्स अच्छा रहा है। अक्षय और टाइगर, बड़े और छोटे आने वाली नई फिल्म का प्रमोशन अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं। इस बीच अब दोनों ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन होने की भी घोषणा कर दी है।

End Of Feed