Anant-Radhika को आशीर्वाद देने पहुंचे Akshay Kumar, हाथ में पकड़े दिखे पत्नी ट्विंकल खन्ना का हैंडबैग

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बीती रात अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे, जहां से सामने आई दोनों की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना का हैंडबैग थामे दिखाई दे रहे हैं। फैंस को अक्षय कुमार का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जिस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही हैं।

Akshay Kumar Graces Anant-Radhika's Reception

Akshay Kumar and Twinkle Khanna marked their presence at Anant Ambani and Radhika Merchant's reception on July 15. They had to give the wedding a miss after Akshay tested COVID positive

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे पिछले एक हफ्ते से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हो रहे थे लेकिन अक्षय कुमार लम्बे समय से इस शादी से दूरी बनाए हुए थे। कुछ लोगों को लग रहा था कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म सरफिरा के चलते अंबानी परिवार की शादी में शामिल नहीं हो रहे हैं लेकिन बाद में खबरें आईं कि इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार को कोरोना हो गया है, जिस कारण वो इस शादी से दूरी बनाए हुए हैं। कोरोना से ठीक होने के बाद अक्षय कुमार बीती रात अंबानी परिवार संग अपना रिश्ता निभाने के लिए पहुंचे, जिस दौरान उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी साथ दिखाई दीं।

पत्नी ट्विंकल खन्ना का हैंडबैग थामे दिखाई दिए अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में अक्षय कुमार हाथ में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का हैंडबैग थामे दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार यूं तो हर मौके पर अपनी पत्नी का खास ख्याल रखते हैं लेकिन बीती रात जिस तरह से वो पत्नी का हैंडबैग पकड़े दिखाई दिए, वो अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फैंस का कहना है कि अक्षय कुमार हमेशा से ही फैमिलीमैन रहे हैं और ये वीडियो इस बात पर फिर से एक बार पक्की मुहर लगा रहा है।

सरफिरा के खराब कलैक्शन से परेशान होंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी है। फिल्म सरफिरा को दर्शकों से बहुत ही खराब रिस्पांस मिला है, जिस कारण ये अपनी लागत तक नहीं निकाल पा रही है। अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में सिनेमाघरों में लगातार फ्लॉप रही हैं, जिस कारण उनके करियर पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि अक्की के कुछ फैंस अब भी मान रहे हैं कि वो जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेंगे और फिर से सुपरहिट फिल्में दर्शकों के सामने पेश करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited