लगातार 4 फ्लॉप के बाद Akshay Kumar ने खुदको ठहराया जिम्मेदार, कहा- 'ये 100% मेरी गलती है..'

Akshay Kumar on Flop Films: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के करियर पर गहरे काले बादलों का संकट गहरा रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल हो रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई सेल्फी भी फ्लॉप होने की कगार पर खड़ी हो गई है। इस पर अब अक्षय कुमार ने बड़ा बयान दिया है।

Akshay Kumar on Flop Films

Akshay Kumar on Flop Films

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्मों के लिए खुदको ठहराया जिम्मेदार।
  • अक्षय कुमार की सेल्फी भी बॉक्स ऑफिस पर फेल होने वाली है।
  • 'सेल्फी' अक्षय की लगातार चौथी फ्लॉप फिल्म साबित होगी।

Akshay Kumar on Flop Films: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) 24 फरवरी 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और रामसेतु जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार और उनके फैंस को उम्मीद भी कि फिल्म सेल्फी के साथ वह बॉलीवुड में अपनी दमदार वापसी कर सकते हैं। हालांकि यह उम्मीदें भी सेल्फी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ही पानी में मिलती नजर आ रही है। 150 करोड़ के बजट में बनी सेल्फी का बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। अब सेल्फी, अक्षय कुमार की लगातर चौथी फ्लॉफ साबित होने वाली है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के करियर पर गहरे काले बादलों का संकट गहरा रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल हो रही हैं। अब इस पर अक्षय ने बड़ा बयान दिया है। अक्षय ने अपने आप को ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने का जिम्मेदार बताया है। आइए जानते हैं अक्षय कुमार ने क्या कुछ कहा है?

'अब मुझे बदलने की जरूरत है'

लगातार फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने आजतक को बताया, 'मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। मैंने अपने करियर में एक समय में लगातार 16 फ्लॉप फिल्में दी हैं। एक समय था जब मेरे पास लगातार आठ फिल्में थीं जो नहीं चलीं। अब, मेरे पास लगातार तीन-चार फिल्में हैं जो फ्लॉप हो गई हैं। फिल्म का ना चलना आपकी अपनी गलती के कारण होता है। दर्शक बदल गए हैं, आपको बदलने की जरूरत है। आपको फिर से शुरुआत करनी होगी क्योंकि दर्शकों को कुछ और देखना है।'

'फ्लॉप फिल्मों का जिम्मेदार 100% मैं हूं'

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने कहा, 'यह मेरे लिए एक बड़ी अलार्म की तरह है, आपकी फिल्म नहीं चल रही तो गलती आपकी है। जब आपकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती हैं, तो यह आपके लिए एक अलार्म है कि अब आपको बदलना होगा। मैं भी अब यही कोशिश कर रहा हूं। जब फिल्में नहीं चलती तो इसमें दर्शकों या किसी और को दोष न दें। यह 100% मेरी ही गलती है।

अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया, वह रोहित शेट्टी की 'कॉप यूनिवर्स' की फिल्म सूर्यवंशी थी। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited