Akshay Kumar अपनी फिल्मों के जरिए कर रहे हैं BJP का प्रमोशन, आरोप लगने पर एक्टर ने दिया करारा जवाब

Akshay Kumar Break Silence On Accusation Of Promoting BJP: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अक्षय कुमार पर अक्सर यह आरोप लगता रहता है कि वह अपनी फिल्मों के जरिए भाजपा का प्रमोशन कर रहे हैं।

भाजपा के प्रमोशन पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी
Akshay Kumar Break Silence On Accusation Of Promoting BJP: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह अक्सर राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते नजर आते हैं। हालांकि इन मूवीज को लेकर अक्षय कुमार पर कई बार आरोप भी लगा है कि वह राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का प्रमोशन करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले पर अब खुद अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: IND vs Pak मैच के दिन धमाका करेंगे विक्की कौशल, रिलीज होगा मोस्ट अवेटेड 'सैम बहादुर' का टीजर
संबंधित खबरें
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान इन आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "कई बार लोगों ने कहा है कि उन्होंने 'स्वच्छ भारत मिशन' प्रमोट किया और मैंने फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बनाई। उन्होंने मार्स मिशन बनाया और मैंने मूवी बनाई 'मिशन मंगल।' ऐसा नहीं है, मैंने एयरलिफ्ट भी बनाई थी और उस वक्त कांग्रेस का राज था। कोई भी उस बारे में बात नहीं करता। यहां तक कि मिशन रानीगंज भी कांग्रेस के वक्त की घटना है। यह मूवी केवल अच्छाई पर आधारित है और इसमें बताया गया है कि उस दौरान क्या हुआ था। ये मायने नहीं रखता कि सत्ता में कौन है। जो चीज मायने रखती है, वो यह कि देश के लिए क्या अच्छा हुआ है।"
संबंधित खबरें
End Of Feed