'Bhool Bhulaiyaa 3' में होगा अक्षय कुमार का कैमियो !! खिलाड़ी कुमार के आगे फीका पड़ेगा कार्तिक आर्यन का स्वैग

Akshay Kumar on Cameo in Bhool Bhulaiyaa 3: काफी लंबे समय से ऐसी अफवाहों फैल रही थी कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) में अक्षय कुमार को कैमियो करते हुए देखा जाएगा। इन खबरों को अब अक्षय कुमार ने खुद फर्जी बताया है।

Akshay Kumar Cameo in Kartik Aaryan's Bhool Bhulaiyaa 3

Akshay Kumar on Cameo in Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हॉरर कॉमेडी मूवी 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। इस मूवी में निर्माताओं ने विद्या बलान की वापसी कराई है। फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) को एक बार फिर बड़े परदे पर मंजुलिका के किरदार को दोहराते हुए देखा जाएगा। लोगों को ट्रेलर काफी पसंद आया है। कई दिनों से अब अफवाहें उड़ रही हैं कि 'भूल भुलैया 3' में अक्षय कुमार धांसू कैमियो करते नजर आएंगे। इन अफवाहों पर अब खिलाडी कुमार ने अपना रिएक्शन देते हुए असली सच्चाई बताई है।

'भूल भुलैया 3' में कैमियो की अफवाहों पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी

'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर रिलीज होते ही कई रिपोर्ट्स में बार-बार यह दावा किया जा रहा था कि अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' में कैमियो करते हुए देखा जाएगा। इस बारे में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि 'भूल भुलैया 3' में कैमिया करने की अफवाहों में कितनी सच्चाई है तो अभिनेता ने जवाब दिया, 'नहीं, बिल्कुल नहीं। यह फर्जी खबर है।' अक्षय कुमार ने क्लियर कर दिया है कि वो 'भूल भुलैया 3' में नजर नहीं आएंगे।

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह मूवी 1 नवंबर के दिन रिलीज होने जा रही है। 'भूल भुलैया 3' के साथ रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी 1 नवंबर के दिन ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दोनों फिल्मों के महाक्लैश को देखने के लिए हरकोई बेताब है। वैसे आप किस मूवी को देखने के लिए बेताब हैं? इस बारे में कमेंट्स के जरिए अपनी राय जरुर दें।

End Of Feed