Sarfira को फ्लॉप होता देख Akshay Kumar ने किया अपना बचाव, बोले- 'Tom Cruise ने भी 55 दिन में मूवी कर ली..'
Akshay Kumar Breaks Silence on Trolls: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अब बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। इस बीच एक्टर पर कई लोग लगातार एक के बाद एक नई फिल्में साइन करने का आरोप भी लगा रहे हैं। इस बीच अक्षय ने इस ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है।
Akshay Kumar Defends him self after Sarfira Release
Akshay Kumar Breaks Silence on Trolls: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सरफिरा को बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग पर भी दर्शक सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि एक्टर एक के बाद एक फिल्में तो साइन कर रहे हैं लेकिन सभी फिल्मों में लगभग एक जैसी है लो एफर्ट्स वाफी एक्टिंग परफॉर्मेंस दे रहे हैं। अक्षय कुमार अब बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। अब एक्टर ने इस सभी ट्रोलर्स पर चुप्पी तोड़ी है, और इन सब के बीच अपना पक्ष सामने रखा है।
यह भी पढ़ें- Anant Ambani-Radhika Merchant की शादी में Kim Kardashian के बाद अब ये स्टार लेगा एंट्री, बच्चा-बच्चा जानता है नाम
अक्षय कुमार ने टॉम क्रूज से की खुद की तुलना?
एक्टर ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा कि हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने भी फिल्म मिशन इम्पोसिबल की शूटिंग सिर्फ 55 दिनों में ही पूरी कर ली थी। इस बीच अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब लोग एक्टर को अपनी तुलना टॉम क्रूज से करने के चलते भी आड़े हांथों ले रहे हैं।
एक नए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा कि टॉम क्रूज ने मिशन इम्पॉसिबल को केवल 55 दिन में पूरा कर लिया था। उन्होंने कहा कि वह फिल्म को आवश्यक समय भी देते हैं और फिल्म निर्माताओं को उनकी फिल्मों को एक तय किए गए शेड्यूल में खत्म करने के लिए मजबूर नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें 75 दिनों की शूटिंग हुई है और वह इतना समय देने के लिए मान भी गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited