मकर संक्रांति पर अक्षय कुमार ने 'भूत बंगला' के सेट से उड़ाई पतंग, परेश रावल ने पकड़ा मांझा

Akshay Kumar Celebrate Makar Sankaranti: अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें हम खिलाड़ी के साथ अभिनेता परेश रावल को भी देख सकते हैं। दोनों छत पर चढ़कर पतंग उड़ा रहे हैं। परेश रावल ने माँझा पकड़ा हुआ है और अक्षय कुमार पतंग उड़ा रहे हैं।

Akshay Kumar Celebrate Makar Sankaranti

Akshay Kumar Celebrate Makar Sankaranti: अभिनेता अक्षय कुमार( Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये हॉरर कॉमेडी फिल्म जयपुर में शूट हो रही है। जहां अक्षय कुमार के साथ पूरी टीम मौजूद है। सेट से एक वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने फैंस को मकर संक्रांति की बधाई दी है। अभिनेता परेश रावल( Paresh Rawal) के साथ छत पर पतंग उड़ा रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने प्यारा सा नोट शेयर किया है।

अक्षय कुमार( Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें हम खिलाड़ी के साथ अभिनेता परेश रावल( Paresh Rawal) को भी देख सकते हैं। दोनों छत पर चढ़कर पतंग उड़ा रहे हैं। परेश रावल ने माँझा पकड़ा हुआ है और अक्षय कुमार पतंग उड़ा रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है मेरे प्यारे दोस्त परेश रावल के साथ भूत बंगला के सेट पर मकर संक्रांति के प्यारे दिन का जश्न मना रहा हूँ। यहां हंसी, अच्छी वाइब्स और पतंगों की तरह ऊंची उड़ान है और एक खुशनुमा पोंगल, उत्तरायण और बिहू के लिए सभी को मेरी शुभकामनाएं।

फैंस अक्षय कुमार( Akshay Kumar) के इस पोस्ट पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। लोगों ने लिखा है कि दोनों स्टार्स को साथ में काम करते हुए देखने के लिए हम सभी बेताब हैं। वहीं कुछ लोगों ने भूत बंगला के जल्दी रिलीज करने की बात भी की। बताते चले कि अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू की एंट्री हुई है। वह भूत बंगला में लीड किरदार करने वाली है।

End Of Feed