Bade Miyaan Chhote Miyaan के ट्रेलर लॉन्च पर Akshay Kumar ने उड़ाई टाइगर श्रॉफ की खिल्ली, कहा- 'तुम एक ही दिशा में रहो'

Akshay Kumar on Tiger Shroff and Disha Patani Relationship: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटी मियां का ट्रेलर आज 26 मार्च 2024 को रिलीज हो गया है। इस बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप पर कमेंट किया है।

Akshay Kumar Comments on Tiger Shroff and Disha Patani Relationship

Akshay Kumar Comments on Tiger Shroff and Disha Patani Relationship

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Akshay Kumar on Tiger Shroff and Disha Patani Relationship: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटी मियां (Bade Miyaan Chhote Miyaan) का ट्रेलर आज 26 मार्च 2024 को रिलीज हो गया है। इस बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार हमेशा की तरह इस बार भी खूब मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं, वह टाइगर के साथ मस्ती के साथ ही उनकी टांग भी खींचते दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने मीडिया के साथ बातचीत के दौराम टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप पर कमेंट किया है। उन्होंने बात को घुमाते हुए टाइगर को साफ साफ निर्देश दिए हैं कि उन्हें सही दिशा में चलने की जरूरत हैं।

यह भी पढ़ें- 'Animal' फेम Triptii Dimri ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड Sam Merchant संग खेली होली, इंटरनेट पर वायरल हुईं पिक्स

अब अक्षय कुमार के इस कमेंट के लोग कई मतलब निकाल रहे हैं, कुथ लोगों का मानना है कि हो सकता है दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का पैचअप हो गया है। यह कई लोगों का मानना है कि दिशा संग टाइगर के ब्रेकअप पर अक्षय यूं ही मस्ती करते दिख रहे हैं। आइए उनके कमेंट वाली वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

'हमेशा एक ही दिशा में चला करो'

बड़े मियां छोटी मियां का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म का स्टार कास्ट अक्षय और टाइगर के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी नजर आ रही हैं। इस बीच टाइगर के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'मुझे लगता है टाइगर को एक ही दिशा में चलने की जरूरत है।'

यह कहने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं और उधर अक्षय इसके बात टाइगर के पास जाकर उन्हें गले लगाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited