Akshay Kumar का अब डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, एक्टर करेंगे गेमिंग एप पर कानूनी करवाई

Akshay Kumar DeepFake Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अब डीपफेक का शिकार हो गए हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए क्या है यह पूरा मामला।

Akshay Kumar DeepFake Video

Akshay Kumar DeepFake Video

Akshay Kumar DeepFake Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म छोटे मियां बड़े मियां को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। साल 2024 में अक्षय बॉलीवुड और दर्शकों को एक से बढ़ कर एक फिल्म देने वाले हैं। जिसके लिए वो काफी बीजी चल रहे हैं, लेकिन फैंस को अपडेटेड देते रहते हैं। हाल ही में एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल एक्टर भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरा मामला है क्या।

हाल ही में एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आ रहे हैं, साथ ही उनकी आवाज भी सुनाई दे रही है। दरअसल एक अक्षय कुमार की इस वीडियो का एक गेम एप्लिकेशन का प्रमोशन कराया गया। रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराइ है और पुलिस सोर्स की जाँच करने में जुटी हुई है। कहा जा रहा है जिसने भी ये किया होगा उस पर अक्षय कुमार क़ानूनी करवाई करेंगे। अब देखना होगा की इसके पीछे कौन है।

साल 2023 में रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट, नोरा फतेही काजोल और कटरीना कैफ इस डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं। एआई के बनाई जा रही वीडियो बेहद ही खतरनाक रूप से इस्तेमाल की जा रही है। अक्षय कुमार की तरह रश्मिका मंदाना ने भी ऐसा करने वाले पर केस दर्ज कराया था। अक्षय कुमार के प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बता दें की एक्टर छोटे मियां बड़े मियां, वेलकम 3 और चांदनी चौक टू चाइना 2 जैसी फिल्मों में नजर आएँगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited