90 करोड़ थी अक्षय कुमार की फीस डिमांड? कार्तिक आर्यन ने इतने पैसे में की Hera Pheri 3 की डील
akshay kumar Fee Demand hera pheri 3: इस बार हेरा फेरी - 3 में अक्षय कुमार की बात बन नहीं सकी है। अब दर्शकों को कार्तिक आर्यन फिल्म में देखने वाले हैं।
Akshay kumar and kartik aryan
Hera Pheri 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करियर में फिल्म ‘हेरा फेरी’ का अहम रोल रहा है। इस फ्रेंचाइजी ने अक्षय को कॉमेडी की वजह से दर्शकों के बीच खास जगह दिलाई थी। यही कारण है कि ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) बनने की जब से बात आई है तभी से अक्षय कुमार खूब सुर्खियों में हैं। हालांकि ताजा अपडेट के मुताबिक इस बार अक्षय कुमार की बात बन नहीं सकी है। क्योंकि अब हेरा फेरी - 3 में दर्शकों को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) देखने वाले हैं।
जी हां, निर्माता-निर्देशक सभी के मन में अक्षय कुमार का ही नाम था। लेकिन अब इस फिल्म में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन लीड रोल कर रहे हैं। लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक अंदर की खबर सामने आ रही है इसके मुताबिक, पूरा मामला फीस को लेकर है। अक्षय जैसा कि अब समय के साथ अपनी शर्तों को रखते हुए फीस को मोटी डिमांड रखते हैं। इसबार भी अक्षय ने मोटी रकम की मांग की थी लेकिन निर्माता इस ख्वाहिश को पूरा नहीं कर सके हैं।
90 करोड़ की रखी डिमांड?
जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार ने फिल्म के निर्माता फिरोज नादियाडवाला से ‘हेरा फेरी 3’ के लिए 90 करोड़ रुपये की फीस की डिमांड की थी। साथ ही उन्होंने प्रॉफिट में से भी कुछ शेयर की बात कही थी। लेकिन इस बार फीस पर बात अटक गई। दूसरी तरफ, कार्तिक की कॉमिक टाइमिंग बेहतर है और वे अपने दम पर दर्शक खींच लेते हैं इसलिए इस प्रोजेक्ट में उनकी एंट्री हो गई है। जब अक्षय के साथ बात नहीं बन रही थी तो उन्होंने कार्तिक को फाइनल करने का मन बनाया। कहा तो ये भी जा रहा है कि निर्माता अक्षय और कार्तिक से एक ही टाइम पर डिस्कस कर रहे थे। खबरों की मानें तो कार्तिक फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। यानी सीधे तौर पर फिल्म निर्माताओं के 60 करोड़ रुपये बचा लिए हैं।
अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 पर तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार ने अपनी तरफ से इसका कारण बताते हुए कहा था कि वो हेरा फेरी 3 की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, पहले मुझे ये फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि ये फिल्म फैंस के लिए थी। उन्होंने कहा, हेरा फेरी मेरी जिदंगी का हिस्सा है। इस फिल्म के साथ मेरी बहुत सारी अच्छी यादें जुड़ी हुई है। मुझे दुख है कि इतने सालों तक इसका तीसरा पार्ट नहीं बन पाया। हमें चीजों को दूसरी तरह से सोचने की जरूरत है। मुझे ये फिल्म पहले ऑफर हुई थी। लेकिन मैं इसके स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट से खुश नहीं था। मैं वहीं, करूंगा जो लोग देखना चाहते हैं और इसलिए मैंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
YRKKH Spoiler 18 January: अरमान नहीं बल्कि ये शख्स बनेगा अभिरा का रक्षक, विद्या को आईना दिखाएगी मनीषा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited