अयोध्या के बंदरों को खाना खिलाने के लिए अक्षय कुमार ने दान किए इतने करोड़, फैंस ने बुलाया असली राम भक्त

Akshay Kumar donates Money for Monkeys: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें पता चला है कि एक्टर ने अयोध्या में बंदरो के खाने के लिए 1 करोड़ से ज्यादा रुपये डोनेट किए हैं। यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

Akshay kumar donates Money for Monkeys

Akshay kumar donates Money for Monkeys

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Akshay Kumar donates Money for Monkeys: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भगवान राम के काफी बड़े भक्त हैं। अब उनके एक कदम के बाद फैंस ने यह मान भी लिया है। एक्टर ने अयोध्या में बंदरों के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दे दिया है। राम मंदिर के आस-पास बंदरों की बढ़ती आबादी को दिवाली का अनोखा तोहफा देते हुए, एक्टर अक्षय कुमार ने 1200 से ज़्यादा बंदरों को खाना खिलाने की पहल शुरू की है। इस साल जनवरी में राम मंदिर के खुलने के बाद से, हर रोज लाखों भक्त अयोध्या आते हैं और भीड़ के साथ सैकड़ों बंदर भी खाने की उम्मीद में आते हैं। यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: न विद्या बालन, न माधुरी दीक्षित! कार्तिक की फिल्म में इस हसीना का होगा सबसे तगड़ा रोल, डायरेक्टर ने दिया जवाब!

यह ध्यान में रखते हुए कि तीर्थयात्रियों को बिना किसी असुविधा के जानवरों को ठीक से खाना मिले और यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर साफ-सुथरा रहे, बॉलीवुड स्टार की इस पहल से शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर बंदरों को खाना खिलाया जा रहा है।

अक्षय कुमार ने ससुर राजेश खन्ना को दी श्रद्धांजली

दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार ने अपने माता-पिता और अपने ससुर, दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना के नाम फीडिंग वैन पर लिखवाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसपर रिएक्ट करते हुए अक्षय ने कहा, 'जब मैंने ऐसे पवित्र स्थान पर बंदरों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में सुना, तो मुझे तुरंत अपना योगदान देने का मन हुआ। वैन पर अपने माता-पिता और अपने ससुर का नाम लिखना एक श्रद्धांजली दी थी। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उन्हें मुझ पर गर्व होगा। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद फैंस अक्षय कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited