'इक्कीस' की सिमर भाटिया संग क्या है अक्षय कुमार का रिश्ता? क्यों तस्वीर देख रोए खिलाड़ी कुमार
Akshay Kumar niece Simar Bhatia: अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 90 के दशक से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। अक्की ने अपने एक्शन के दम पर लोगों के बीच खास पहचान बनाई है। जल्द ही अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया इक्कीस (Ikkis Movie) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। अक्षय कुमार ने एक इमोशनल पोस्ट से सिमरन का स्वागत किया है।
Akshay Kumar Simran Bhatia
Akshay Kumar niece Simar Bhatia: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को जानकारी दी है कि उनकी भांजी सिमर भाटिया फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका डायरेक्शन श्रीराम राघवन करेंगे। फिल्म इक्कीस में सिमर भाटिया के साथ अगस्त्य नंदा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट करते हुए सिमर का बॉलीवुड में स्वागत किया है। सिमर भाटिया, अक्षय कुमार की बहन अल्का की बेटी हैं।
अक्षय कुमार ने शेयर की सिमर भाटिया की तस्वीर
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर सिमर भाटिया की तस्वीर शेयर की है, जो एक मीडिया पब्लिकेशन ने छापी है। अक्षय कुमार ने इस तस्वीर के साथ इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे याद आ रहा है जब मैंने पहली दफा अपना फोटो एक न्यूजपेपर में देखा था। मुझे लगा था कि ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है लेकिन आज मुझे अहसास हुआ कि अपने बच्चे की तस्वीर देखने की खुशी अलग ही होती है, जिसके सामने बाकी सारी खुशियां कम ही हैं। काश आज मां होती क्योंकि वो हमेशा कहती थीं कि सिमरन पुत्तर तू ता कमाल है। भगवान तुम्हारा हमेशा ख्याल रखे मेरे बच्चे, आसमान ही अब तुम्हारी लिमिट है।'
बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी किया सिमर का स्वागत
अक्षय कुमार के पोस्ट के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने भी सिमर का दिल खोलकर स्वागत किया है। रकुलप्रीत सिंह और हुमा कुरैशी जैसी अदाकाराएं सिमर के लिए बधाई दे रही हैं और बॉलीवुड में स्वागत कर रही हैं। बताते चलें कि सिमर भाटिया इंडस्ट्री की खुशकिस्मत अदाकाराओं में से एक हैं, जिनको पहली ही फिल्म में धर्मेंद्र के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। धर्मेंद्र इंडस्ट्री के लीजेंड हैं, जो बुढ़ापे की वजह से कम ही फिल्मों में काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Baby John OTT Release: वरुण धवन के माथे लगा धब्बा, मूवी के लिए नहीं मिल रहे खरीददार!!
इमरान हाशमी के बाद गुडाचारी 2 में हुई वामीका गब्बी की एंट्री, धांसू पोस्टर में अदिवी शेष के साथ आई नजर
Pushpa 2 Stampede Case: घायल हुए बच्चे का हालचाल लेने पहुंचे अल्लू अर्जुन, डॉक्टर्स से की बातचीत
नए साल के पहले सोमवार पर सारा अलि खान ने लिया महादेव का आशिर्वाद, भगवान के आगे टेका माथा, तो लोगों को लग गई मिर्ची!
Salman Khan की बालकनी में लगे बुलेटप्रूफ शीशे, भाईजान की सुरक्षा पर नहीं आएगी कोई भी आंच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited