बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होने पर Akshay Kumar ने दिया रिएक्शन, बोले- 'जो होता है अच्छे के लिए होता है'

अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर से पूछा गया कि उनकी सभी फिल्में लगातार क्यों फ्लॉप हो रही हैं। एक्टर ने फ्लॉप फिल्म देने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि मैं मरा नहीं हूं।

Akshay Kumar (credit Pic: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के वरस्टाइल एक्टर्स में से एक है। एक्टर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अक्षय इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर एक साल में 3 से 4 फिल्में करते हैं। लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो रही है। एक्टर की हाल ही में फिल्म खेल खेल में का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय से पूछा गया कि ऐसा क्या कारण है कि उनकी फिल्में इतनी मेहनत करने के बावजूद नहीं चलती है।

अक्षय ने फ्लॉप फिल्म देने पर तोड़ी चुप्पी

एक्टर ने कहा कि मुझे लोगों ऐसे -ऐसे फोन और मैसेज करते हैं कि मुझे समझ नहीं आता है। एक्टर ने कहा, मैं मरा नहीं हूं। मैं मरा नहीं हूं। वो वाले मैसेज नहीं होते है जो संदभावना वाले। अरे यार इसीलिए एक जर्नलिस्ट ने लिख भी दिया चिंता मत करो। आप वापस आओगे। अरे मैंने उसे लिख भी दिया अरे भाई मैं गया कहा हूं। इधर ही हूं। काम करता रहूंगा। हमेशा करता रहूंगा। कोई भी कुछ बोले। सुबह उठना है। कसरत करना है, काम पर जाना है और काम से वापस आना। जो भी कमाता हूं अपने दम पर कमाता हूं। किसी से कुछ मांगा नहीं है। मैं हमेशा काम करता रहूंगा।

एक्टर की आखिरी फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। एक्टर की सम्राट पृथ्वीराज, रामसेतु, रक्षाबंधन, सेल्फी और मिशन रानीगंज लगातार फ्लॉप हुई है। एक्टर को अपनी अपकमिंग फिल्म खेल खेल में से काफी उम्मीद है। फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

End Of Feed