'Housefull 5' के सेट पर आंख में चोट लगने के सवाल पर Akshay Kumar ने दिया रिएक्शन, बोले 'सब ठीक है...'
Akshay Kumar on His Eye Injury: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अक्षय कुमार को लेकर खबरें आई थीं कि फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) की शूटिंग करते हुए उनकी आंख में चोट लग गई थी। इन खबरों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार ने रिएक्शन देते कहा कि अब सब ठीक है।
Akshay Kumar on His Eye Injury
Akshay Kumar on His Eye Injury: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कई दिनों से अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) की शूटिंग में बिजी हैं। अभिनेता को लेकर खबर सामने आई थी कि शूटिंग करते हुए उनकी आंख में चोट गई है। इन खबरों के वायरल होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रिपोर्टर ने अक्षय कुमार ने आंख में चोट लगने पर सवाल किया तो अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। अक्षय कुमार ने कहा कि मैं तुम्हे देख सकता हूं।
आंख में चोट लगने की खबरों पर अक्षय कुमार ने दिया रिएक्शन
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार से उनकी आंख की चोट के बारे में सवाल किया गया। अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि सब ठीक है। रिपोर्टर द्वारा सवाल किए जाने पर भी अक्षय कुमार ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'मैं तुम्हें देख सकता हूं।' जब यह खबर सामने आई थी तो अक्षय कुमार के फैन्स अभिनेता के लिए चिंतित हो गए थे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'हाउसफुल 5' के सेट पर अक्षय कुमार की आंख में चोट लगी थी। फिलहाल इस मूवी की शूटिंग मुंबई में की जा रही है। आंख में चोट लगने के बाद तुरंत मेडिकल स्पेशलिस्ट को भुला लिया गया था। उन्होंने अक्षय कुमार की आंख पर बैंडेज लगा दी थी और उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। अभिनेता ने भी शूटिंग से छोटा सा ब्रेक ले लिया था।
अक्षय कुमार की इस मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरूण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ फरदीन खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, चंकी पांडे, नरगिस फाखरी और रितेश देशमुख सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले साल 6 जून को बड़े पर रिलीज की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
'रणबीर बने शम्मी कपूर तो आलिया बनी शर्मिला टैगोर', वीडियो देख करीना की सास ने ऐसे किया रिएक्ट
Raj Kundra ने किया बड़ा दावा, बोले- 'मेरा पॉर्नोग्राफी से कोई लेना देना नहीं है...'
'Pushpa 2' Day 13 prediction: अल्लू अर्जुन स्टारर का कायम होगा नया वर्चस्व, 13वें दिन बन जाएगी 1500 करोड़ी
'जो शाहरुख खान अब करते हैं, शम्मी कपूर ने 1964 में ही कर दिया था' शर्मिला टैगोर ने सुनाया 'कश्मीर की कली' फिल्म का किस्सा
कपूर परिवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर क्या बोलीं कंगना रनौत? कहा- 'बॉलीवुड वाले नासमझ हैं, इन्हें जरूरत है..'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited