Tiger 3 के क्रेज से सहमे अक्षय कुमार और महेश मांजरेकर, दिवाली पर नहीं रिलीज करेंगे 'वीर दौडले सात' फिल्म
Akshay Kumar Mahesh Manjrekar Veer Daudale Saat Will Not Release On Diwali: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और महेश मांजरेकर की 'वीर दौडले सात' फिल्म अब दिवाली पर रिलीज नहीं होगी। 'टाइगर 3' संग क्लैश संग बचने के लिए मेकर्स ने यह फैसला किया है।
अक्षय कुमार की 'वीर सात दौडले' दिवाली पर नहीं होगी रिलीज
Akshay Kumar Mahesh Manjrekar Veer Daudale Saat Will Not Release On Diwali: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर महेश मांजरेकर ने 2022 में फिल्म 'वीर दौडले सात' का ऐलान किया था। उन्होंने यह भी बताया था कि फिल्म दिवाली के खास मौके पर 2023 में रिलीज होने वाली है। महेश मांजरेकर की इस मूवी के जरिए अक्षय कुमार भी मराठी फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार थे। लेकिन दुख की बात तो यह है कि 'टाइगर 3' संग क्लैश से बचने के लिए महेश मांजरेकर और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म को रिलीज न करने का फैसला किया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, महेश मांजरेकर दिवाली पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) का क्लैश नहीं कराना चाहते। ऐसे में उन्होंने रिलीज टालने का फैसला किया है। इस बारे में बात करते हुए 'वीर दौडले सात' से जुड़े सूत्र ने कहा, "मेकर्स अक्षय कुमार और सलमान खान का क्लैश नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे हैं। महेश मांजरेकर की टीम जल्द ही नई रिलीज डेट की घोषणा करेंगे। 'टाइगर 3' संग क्लैश से बचने का फैसला दोनों फिल्मों के फायदे के लिए ही किया गया है, क्योंकि 'वीर दौडले सात' फिल्म महाराष्ट्र में अच्छा परफॉर्म कर सकती है, लेकिन क्लैश के बीच ऐसा होना मुश्किल ही है।"
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी मराठी डेब्यू मूवी 'वीर दौडले सात' में 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मूवी को पूरा करने के लिए महेश मांजरेकर और उनकी टीम को थोड़े और वक्त की जरूरत है। सूत्र ने इस सिलसिले में कहा, "फाइटिंग सीक्वेंस को पूरा करने में जरूरत से ज्यादा समय लग रहा है और टीम आधे-अधूरे प्रोडक्ट के साथ पर्दे पर नहीं आना चाहती।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited