दिशा -टाइगर के ब्रेकअप पर चुटकी लेना अक्षय कुमार को पड़ा भारी, यूजर्स बोले- शर्म करो

अक्षय कुमार इंटरनेशनल टूर के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। शो में अपनी को स्टार्स का मजाक उड़ान खिलाड़ी कुमार को महंगा पड़ गया। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स लगातार रिएक्शन्स दे रहे हैं।

akshay kumar and disha patani (credit pic: instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे फनी एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर अक्सर अपने को स्टार्स के साथ मजाक- मस्ती करते रहते हैं। शूटिंग के दौरान सेट पर भी अक्षय अपने को स्टार्स के प्रैंक करते हैं। एक्टर का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है। एक्टर इन दिनों अपने इंटरनेशनल टूर के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के लिए अक्षय द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। कपिल के शो पर अक्षय नोरा फतेही, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा और मौनी रॉय के साथ नजर आए। कपिल के शो पर अक्षय ने जमकर मजाक- मस्ती की। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्टर अपने को-स्टार्स का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

एक्टर ने कहा मौनी ने टीवी में नागिन का रोल निभाया है तो उसे टेंशन है कि कोई उसके हसबैंड को बीन गिफ्ट न कर दे फिर एक्टर ने कहा पंजाबी एक्ट्रेस सोनमा बाजवा पहले एयर होस्टेस्ट थी जो हमें चिंता है कि कोई घंटी बजाए तो ये न पहुंच जाए। अक्षय ने आगे कहा कि दिशा को घूमना फिरना पसंद है पर उसे डर लगता है कि कहीं सफारी के दौरान उसे टाइगर ने मिल जाए।

End Of Feed