Scoop: Akshay Kumar की मराठी फिल्म Vedat Marathe Veer Daudle Saat की बीच में रुकी शूटिंग, वजह जान फैंस को लगा झटका

Vedat Marathe Veer Daudle Saat: महेश मांजरेकर वेदत मराठे वीर दौडले सात का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बिग बजट फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं।

Akshay Kumar (credit pic: Instagram)

Vedat Marathe Veer Daudle Saat: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मराठी फिल्म Vedat Marathe Veer Daudle Saat को लेकर काफी बज बना हुआ है। मेकर्स ने कुछ समय पहले फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। मराठी फिल्म वेदत मराठे वीर दौडले सात में अक्षय छत्रपति शिवाजी की भूमिका निभाएंगे। ये एक बिग बजट फिल्म है। फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। फिल्म के निर्माता वसीम कुरैशी ने बजट की वजह से फिल्म को रोक दिया है।

सूत्र के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 50 प्रतिशत तक पूरी हो गई है। फिल्म में अक्षय कैमियो रोल में नजर आएंगे। एक्टर को उनकी फीस का 1 प्रतिशत हिस्सा भी मिल गया है। हालांकि अभी तक ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि अक्षय ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है या नहीं। अगर एक्टर ने फिल्म की शूटिंग नहीं की है तो उन्हें वेदत मराठे वीर दौडले सात के सेट पर वापसी करनी होगी। सूत्र ने आगे बताया कि अभी तक कोई नहीं पता कि फिल्म की शूटिंग कब पूरी होगी। फिल्म के रिलीज डेट को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है।

इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। फिल्म में प्रवीण तारडे, जय दुधाने, हार्दिक जोशी, विशाल निकम, उत्कर्ष शिंदे और विराट मडके के साथ उनके बेटे सत्या भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में डब किया जाएगा। इस फिल्म से अक्षय और महेश मांजरेकर जैसे बड़े स्टार्स का नाम जुड़ा हुआ है। फिल्म की शूटिंग को जल्द शुरू होगी। वहीं, अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पास कई फिल्म पाइपलाइन में हैं।

End Of Feed