Karan Johar को नहीं पसंद आई थी OMG 2 की स्क्रिप्ट, सुनते ही ठुकराई थी Akshay Kumar की फिल्म
Karan Johar Rejected Akshay kumar OMG 2: अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' इन दिनों सिनेमाघर में खूब धूम मचा रही है। लेकिन बता दें कि 'ओएमजी 2' की स्क्रिप्ट करण जौहर को खास नहीं लगी थी। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद इसे करने से साफ इंकार कर दिया था।
करण जौहर ने रिजेक्ट की थी 'ओएमजी 2'
Karan Johar Rejected Akshay kumar OMG 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों 'ओएमजी 2' (OMG 2) के जरिए सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रहे हैं। 'गदर 2' की आंधी के बीच भी अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' सिनेमाघरों में टिकी हुई है और ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है। लेकिन बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'ओएमजी 2' की स्क्रिप्ट कई निर्देशकों और प्रोड्यूसर को पसंद नहीं आई थी। इस लिस्ट में करण जौहर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने फिल्म करने से साफ इंकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: 'गदर 2' के सपोर्ट में अक्षय कुमार ने गाया गाना, बने सनी पाजी के 'जबरा फैन'
करण जौहर (Karan Johar) से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद 'ओएमजी 2' के निर्देशक अमित राय ने किया है। अमित राय ने बताया कि वह 'ओएमजी 2' की स्क्रिप्ट लेकर कई प्रोडक्शन हाउस के पास गए थे, लेकिन कोई भी इस मूवी को बनाने के लिए तैयार नहीं हुआ। अंत में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनका साथ दिया था। अमित राय ने बताया कि वह करीब 10 साल तक घर पर बैठे थे। लेकिन जब इसके बाद वह फिल्म लेकर आए तो सीबीएफसी ने उसपर सवाल खड़े करने शुरू कर दिये।
अमित राय ने इस सिलसिले में कहा, "सीबीएफसी को पता है कि हम किस चीज से गुजरे हैं। कई प्रोड्यूसर्स ने हमारी स्क्रिप्ट ठुकराई। सोनी, करण जौहर और आशुतोष गोवारिकर ने मूवी की स्क्रिप्ट ही रिजेक्ट कर दी थी। लेकिन आखिर में अक्षय कुमार ने साहस दिखाया और उन्होंने फिल्म करने का फैसला किया। उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कहा कि ये मूवी बननी चाहिए। अक्षय कुमार की वजह से ही आज हम खड़े हैं, वरना तो 'ओएमजी 2' बन ही नहीं पाती।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited