OMG 2 का अनकट वर्जन होगा OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज, ताबड़तोड़ कमाई के बाद डायरेक्टर ने किया वादा
OMG 2 Uncut Version To Release On OTT: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की धमाकेदार मूवी 'ओएमजी 2' ने सिनेमाघरों में धमाल मचाकर रख दिया है। मूवी ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म की अपार सक्सेस के बाद अब डायरेक्टर ने ऐलान किया है कि वह मूवी का अनकट वर्जन ओटीटी प्लेटॉफर्म पर रिलीज करेंगे।
OMG 2 का अनकट वर्जन होगा ओटीटी पर रिलीज
OMG 2 Uncut Version To Release On OTT: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'ओएमजी 2' ने बड़े पर्दे पर धमाका करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात तो यह है कि अक्षय कुमार की मूवी को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी भरपूर प्यार मिला। फिल्म की अपार सफलता के बाद अब मूवी के डायरेक्टर अमित राय ने फैसला किया है कि वे मूवी का अनकट वर्जन ओटीटी पर रिलीज करेंगे।
बता दें कि सीबीएफसी की ओर से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'ओएमजी 2' (OMG 2) को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया था। इसके साथ ही मूवी में कई कट भी लगाए गए थे, जिससे मेकर्स और कलाकारों में नाराजगी थी। इस सिलसिले में बात करते हुए अमित राय ने कहा, "हमारा दिल टूट गया था, क्योंकि हमने मूवी हर किसी के लिए बनाई थी। हमने बोर्ड से गुजारिश की कि वह इसे U/A सर्टिफिकेट दें, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। हमने उन्हें आखिर तक मनाने की कोशिश की, लेकिन वो पीछे हट गए और फिल्म को कुछ बदलावों के साथ रिलीज करना पड़ा।"
अमित राय ने 'ओएमजी 2' (OMG 2) के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "हमने मुद्दे को ऐसे उठाया कि वो लोगों को गंदा न लगे। हमने सच्चाई के बारे में बात की थी, लेकिन बहुत ही सरल तरीके से की। फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऐलान करते हुए अमित राय ने कहा, "हमने तय किया है कि हम फिल्म का ओरिजिनल वर्जन ओटीटी पर लेकर आएंगे। वो फिल्म जो सेंसर बोर्ड नहीं चाहता था कि लोग उसे देखें। लेकिन लोगों ने मूवी देख ली है और अपना फैसला सुना दिया है।""
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited